19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: दुर्गा पूजा में जाम से निजात दिलाने के लिए चास नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bokaro News: सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े दर्जनों वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा आर्थिक दंड लगाया व फुटपाथ पर लगाये गये अस्थाई स्टॉल और होर्डिंग को भी हटाया.

चास, दुर्गा पूजा में लोगों की सुविधा को देखते हुए चास नगर निगम के प्रशासक सह अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार के आदेशानुसार चास धर्मशाला से महावीर चौक होते जोधाडीह मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. सड़क किनारे गलत तरीके से खड़े दर्जनों वाहनों को यातायात पुलिस द्वारा आर्थिक दंड भी लगाया गया. फुटपाथ पर लगाए गए अस्थाई स्टॉल और होर्डिंग को भी हटाया गया. अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो और संतोष कुमार ने किया. नगर प्रबंधक श्री टोपनो ने कहा कि दुर्गापूजा को लेकर खरीदारी सहित अन्य कार्य के लिए अधिक संख्या में लोग बाजार आ रहे है. चास बाजार में लगातार जाम की स्थिति बन रही है. इसलिए अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे आम लोगों को आवागमन करने में सुविधा हो सके. यह अभियान पूजा तक चास के विभिन्न क्षेत्र में लगातार जारी रहेगा. अभियान में यातायात पुलिस निरीक्षक रुपेंद्र राणा, चास नगर निगम के एनफोर्समेंट टीम के प्रवीण कुमार, मनीष कुमार हाजरा, शिव शंकर सिन्हा, शैलेश कुमार, आदित्य कुमार, संतोष कुमार सिंह, आकिब हुसैन, बंटी पाठक सहित यातायात पुलिस व गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

थोड़ी असावधानी ही बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है : एसडीओ

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में सिविल डिफेंस बोकारो की ओर बोकारो शहरी व ग्रामीण दुर्गा पूजा पंडाल समितियों व नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. उद्घाटन चास अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता व राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी सह डिविजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. चास एसडीओ श्री गुप्ता ने भीड़ नियंत्रण पर जोर देकर कहा कि थोड़ी असावधानी ही बड़ी दुर्घटना को जन्म देती है. इसलिए किसी तरह का भगदड़ ना हों ऐसी व्यवस्था रखना अनिवार्य है. डिवीजनल वार्डन डॉ एसपी वर्मा ने आपदा प्रबंधन भीड़ नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया. रेड क्रॉस सदस्य डॉ निशांत कुमार ने अग्नि सुरक्षा, रोगियों को ढोने की कला व सीपीआर को प्रायोगिक तरीका से समझाया. डॉ निशांत ने पंडाल समितियों व स्वयं सेवकों को मुस्तैदी से किसी प्रकार भी दुर्घटना या आपदा नहीं हो, इसके बारे में बताया. मौके पर डॉ कारण प्रमाणिक, जय प्रकाश नागरिक सुरक्षा के मदन मोहन झा, मुकेश वर्मा व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें