बोकारो, जनता की समस्याओं के समाधान के लिए 10 सितंबर को सुबह 11 बजे से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन बोकारो व धनबाद में तय स्थल पर किया जायेगा. इसमें क्षेत्र के सभी वरीय पुलिस अधिकारी शामिल होंगे. जनता से सीधे संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं को जानेंगे, समझेंगे व समाधान का रास्ता निकालेंगे. इससे पुलिस व जनता के बीच दूरी घटेगी. आमलोगों के साथ होनेवाली घटनाओं की जानकारी मिलेगी. ये बातें सेक्टर वन स्थित डीआइजी कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता कर कोयलांचल डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा ने कही. मौके पर बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश व धनबाद सिटी एसपी अजीत सिंह मौजूद थे. डीआइजी ने कहा कि जनता की शिकायतों को लेकर पुलिस सजग है. कार्यक्रम में आनेवाले सभी आवेदन प्राप्त करने के बाद पुलिस अधिकारी की ओर से पावती रसीद दी जायेगी. हर व्यक्ति को आवेदन के आलोक में स्थिति की जानकारी दी जायेगी. फीडबैक पाने के लिए पुलिस अधिकारी संपर्क में रहेंगे. समाधान प्रशासनिक स्तर पर होगी, तो आवेदन को उस जगह पर भेजा जायेगा. बेस्ट पुलिसिंग के तहत कार्य किया जायेगा. पुलिस की कार्यशैली जनता के अनुरूप होगी. शिकायतों को प्राथमिकता के साथ सुलझाया जायेगा.
डीआइजी श्री झा ने कहा कि संबंधित क्षेत्र की जनता आयोजन स्थल पर पहुंचे. पुलिस से जुड़ी अपनी समस्याओं को समाधान के लिए रखें. सभी जगहों पर क्षेत्र के एसडीपीओ व डीएसपी रहेंगे. संबंधित स्थल पर एसडीपीओ के अलावा संबंधित सभी थाना के प्रभारी, पुलिस अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी रहेंगे. धनबाद के लिए मोबाइल व व्हाट्सप नंबर में 9470589467 व बोकारो के लिए जारी मोबाइल व व्हाट्सप नंबर में 9470947322 पर कोयलांचल के लोग शिकायत भेज सकते हैं.इन जगहों पर लगेगा कैंप
बोकारो : 10 सितंबर को 11 बजे सुबह से बोकारो के आइटीआइ कैंपस पिंड्राजोरा, डीवीसी प्लस टू उच्च विद्यालय चंद्रपुरा, मवि सिवनडीह माराफारी व सेक्टर दो डी कला केंद्र बोकारो में कार्यक्रम शुरू होगा.धनबाद : 10 सितंबर को 11 बजे सुबह से धनबाद के बाघमारा अनुमंडल, सिंदरी अनुमंडल, निरसा अनुमंडल, एसडीपीओ मुख्यालय एक व दो, पुलिस उपाधीक्षक वि.व्य. धनबाद में कार्यक्रम शुरू होगा.
लगातार होगा जन शिकायत का निपटारा : बोकारो एसपी
कैंप दो स्थित एसपी कार्यालय कक्ष में बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि जन शिकायत निबटारा कार्यक्रम का आयोजन लगातार किया जायेगा. ताकि जनता की समस्या का समाधान त्वरित गति से किया जा सके. आम लोगों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होगी. कार्यक्रम में आनेवाले आवेदनों को संबंधित विभाग के अधिकारी को तुरंत भेजेगे. पुन: उसी क्षेत्र में उसी स्थल पर 15 दिन के बाद कैंप लगेगा. इसमें आमलोग अपनी शिकायती आवेदन के बारे में पुलिस से जानकारी हासिल कर सकेंगे. मौके पर एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार सिंह, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है