Bokaro News : खुले में है शौचालय, छात्राओं को होती है परेशानी, तो स्कूल के पास का तालाब बच्चों के लिए बना खतरनाक

Bokaro News : हाटिंग कॉलोनी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय का हाल, पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर 2003 में खुलवाया था विद्यालय, 21 वर्षों बाद भी नहीं बनी बाउंड्री

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:14 PM
an image

बोकारो, झारखंड के पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर 2003 में हाटिंग कॉलोनी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय (सरकारी विद्यालय) खुलवाया था. स्कूल के खुलने के बाद समरेश दादा अक्सर स्कूल में बच्चों से मिलने आया करते थे. यहां पर बच्चों को शिक्षा, तो बेहतर मिल रही है. लेकिन स्कूल की बाउंड्री वॉल नहीं होने से छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ हो रहा है. आलम यह है कि तालाब, पोखर व सड़क किनारे स्थित 20 साल से अधिक पुराना विद्यालय की अब तक बाउंड्री भी नहीं करायी गयी है. बाउंड्री विहीन यह विद्यालय तालाब से थोड़ी दूर स्थित है, जहां बच्चे खेलते-खेलते तालाब के करीब भी पहुंच जाते हैं. ऐसे में हादसे की आशंका बढ़ जाती है. वहीं, स्कूल परिसर में बने बाउंड्री विहीन शौचालय में भी छात्र-छात्राएं जाने को विवश है. ऐसे में छात्राओं को बहुत परेशानी होती है.

जिम्मेदार बने हैं मूकदर्शक

विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि अब गंभीर नहीं है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की सरकार लाख कोशिश कर ले पर विभाग के जिम्मेदार मूक दर्शक की भूमिका में ही बने हुए हैं.

विभाग को लिखा गया पत्र, पर नहीं हुई पहल

नव प्राथमिक विद्यालय में लगभग 58 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. यहां दो शिक्षक के भरोसे कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाती है. वहीं अगर कोई एक अनुपस्थित रहा, तो विद्यार्थियों के साथ दूसरे शिक्षक को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. प्रभारी शिक्षक हीरालाल ने बताया कि स्कूल की बाउंड्रीवॉल के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई.

बोले जिला शिक्षा अधीक्षक

जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि नव प्राथमिक विद्यालय हाटिंग कॉलोनी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर तत्काल व्यवस्था की जायेगी, ताकि बच्चे स्कूल के समय में तालाब के करीब नहीं पहुंचे. यहां शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने की दिशा में सकारात्मक काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version