Bokaro News : ट्रेड यूनियन के नेताओं ने किया केंद्रीय वित्त मंत्री का पुतला दहन

Bokaro News : केंद्रीय बजट 2025 का विरोध, वक्ताओं ने कहा : बजट में बेरोजगारी दूर, अनाज समेत खाने - पीने की चीजों की बढ़ती कीमत कम किया जाना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 11:27 PM
an image

बोकारो, केंद्रीय बजट 2025 के विरोध में बुधवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा बोकारो ने नया मोड़ बिरसा चौक पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पुतला दहन किया. वक्ताओं ने कहा कि संसद में वित्तमंत्री द्वारा पेश किये गये यूनियन बजट में उसी नुस्खे का इस्तेमाल किया गया है, जो वर्ष दर वर्ष से होता आ रहा है. कहा कि बजट में बेरोजगारी दूर करे, अनाज समेत खाने – पीने की चीजों की बढ़ती कीमत कम करें. अध्यक्षता मोहन चौधरी व संचालन आरके गोरांई ने किया. सभा को एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह,आइडी प्रसाद, सीटू के केएन सिंह,आरएन सिंह, एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, जेएन सिंह, एआइयूटीयूसी के कुमुद महतो, एचएमएस के आरके वर्मा ने संबोधित किया.

किसान मोर्चा ने बरमसिया में जलायी बजट की प्रतियां

चंदनकियारी, संयुक्त किसान मोर्चा चंदनकियारी इकाई ने बुधवार को नेताजी चौक दुबेकांटा बरमसिया में केंद्रीय बजट की प्रतियां जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. आरोप लगाया कि बजट में किसानों की उपेक्षा की गयी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता एआइकेकेएमएस के राज्य सचिव कुमुद महतो व संचालन चंदनकियारी इकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने किया. कुमुद महतो ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के प्रति गंभीर नहीं है. सरकार के बजट में मेहनतकश लोगों पर सरासर हमला है. क्योंकि इसमें ना तो एमएसपी है, ना ही कर्ज माफी, खाद सब्सिडी में कमी और न ही मनरेगा में कोई बढ़ोतरी की गयी है. किसानों की चार मुख्य चिंताओं का समाधान नहीं किया गया है. मौके पर उत्तम राय, झरि लाल महतो, बासुदेव महतो, मुस्लिम अंसारी, हरि महतो, हाबु लाल महतो, गिरिधारी कुम्भकार, मकई कुमार, विजय बनर्जी, जलधर महतो, बासुदेव प्रमाणिक,आकाश गोप, रामु महतो, गयाराम महतो आदि माैजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version