Bokaro News: मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए डिस्काउंट दे व्यापारी : एसडीओ

Bokaro News: मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:20 PM

बोकारो, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से प्रशासन ने कदम बढ़ाए हैं. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी चास (बोकारो) प्रांजल ढांडा ने अपने कार्यालय में बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के साथ बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से चेंबर के अध्यक्ष मनोज चौधरी, महासचिव राजकुमार जायसवाल, बीएसएल के महाप्रबंधक अविनाश कुमार, बीएसएल संपदा न्यायालय पदाधिकारी एपी लकड़ा, बीडीओ प्रदीप कुमार शामिल हुए. एसडीओ ने 20 नवंबर को बोकारो विधानसभा के चुनाव की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापारी प्रतिष्ठानों द्वारा डिस्काउंट का ऑफर दिया जाना चाहिए. वैसे मतदाताओं को टी-शर्ट, कैप देकर सम्मानित करना चाहिए. कहा कि व्यापारिक परिसर में मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए पोस्टर बैनर व माइक से भी प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है.

जिला प्रशासन के सहयोग से अपने प्रत्याशी को जानो कार्यक्रम आयोजित करेगा चेंबर

अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि चेंबर की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग से अपने प्रत्याशी को जानो कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. महासचिव श्री जायसवाल ने चेंबर के अपने सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सदस्यों से अपील करते हुए अनुरोध किया कि बोकारो विधानसभा के चुनाव के दिन मतदान के बाद अंगुली में मतदान के स्याही का निशान दिखाए उन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वेच्छा से डिस्काउंट की घोषणा करें. अपने प्रतिष्ठान में इसकी जानकारी विधिवत रूप से प्रदर्शित करें. बोकारो चेंबर की ओर से मतदाताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से प्रदत टी-शर्ट व कैप उपलब्ध कराये जायेंगे. मौके पर बीडीओ प्रदीप कुमार, सहायक निर्वाचन सह निबंधन पदाधिकारी सत्यबाला, शिक्षक संघ के राजेश कुमार, गौतम सिंह, कमलेश अग्रवाल, मुखिया प्रतिनिधि बबिता देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version