BOKARO NEWS: आयुर्वेद से जटिल रोगों का इलाज संभव : डॉ शिवशंकर

BOKARO NEWS: आयुष विभाग व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन बोकारो ने भगवान धनवंतरी को किया याद

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:19 PM
an image

बोकारो, कैंप दो आयुष विभाग के सभागार में मंगलवार को भगवान धनवंतरी जयंती सह आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम जिला आयुष विभाग व नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन बोकारो (नीमा) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिव शंकर पांडेय ने विश्व आयुर्वेद दिवस पर चर्चा की. कहा कि जिले में 38 आयुष डिस्पेंसरी पर सभी लोगों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध है. जडी-बूटी हमारी पूंजी है. इससे हम विश्व कल्याण का भाव रखते है. जटिल से जटिल रोगों का इलाज आयुर्वेद से संभव है. जीवन शैली में बदलाव व आयुर्वेदिक औषधियों से आदमी को पूर्णतया निरोग किया जा सकता है. संचालन नीमा के प्रदेश अध्यक्ष सह विभागीय जिला नोडल पदाधिकारी डॉ एके प्रसाद ने किया. मौके पर एमओ डॉ विनयचंद्र मांझी, भूतपूर्व जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एनसी नारायण, डॉ निलय कांत, डॉ सीएस सिंह, डॉ रणजीत तिवारी, डॉ जस्मीन कुमारी, डॉ नेहा सिंह, डॉ आकाश सरकार, चंद्रभूषण राम, विमल मिश्र आदि मौजूद थे.

रामरुद्र उत्कृष्ट विद्यालय में आयुर्वेद दिवस मना

बोकारो, जिला राम रुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में मंगलवार को आयुर्वेद दिवस मनाया गया. विद्यालय की स्वास्थ्य मंत्री सुहानी स्वरुप व छात्र माधुरी झा ने आयुर्वेद दिवस पर भाषण प्रस्तुत किया. प्रयोगशाला सहायक अंजनी कुमार झा ने योग का महत्व बताते हुए विद्यार्थियों को योगासन कराया. प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने कहा कि आयुर्वेद हमें सहजता से संतुलित जीवन जीना सिखाती है. मौके पर डॉ निरुपमा कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version