जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के खूंटरी टोला छप्परघुटु निवासी 40 वर्षीय साधमुनी देवी (पति स्व भीम मांझी) की बुधवार को करंट से मौत हो गयी. घटना बुधवार सुबह की है. विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने जैनामोड़-फुसरो मुख्य सड़क को सुबह आठ बजे से लगभग तीन घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने की सूचना मंगलवार की शाम में ही विभाग के कर्मी को दूरभाष पर दी गयी थी. फिर भी विभाग ने सुध नहीं ली. विभाग की लापरवाही के कारण एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. बताया कि साधमुनी देवी मजदूरी करने के लिए सुबह घर से निकली थी. घर से कुछ दूर पर ही तार गिरा था, जिसकी चपेट में वह आ गयी. घटना के लगभग आधे घंटे बाद विभाग ने बिजली बंद की. सूचना पर झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला उपाध्यक्ष मोहन मुर्मू, बेरमो विधायक प्रतिनिधि निरंजन मिश्रा, मुखिया लीलावती देवी, विधायक के निजी सचिव विनोद महतो, राजेश सिंह पहुंचे. इसके बाद जरीडीह सीओ प्रणब ऋतुराज, बीडीओ जयपाल महतो की मौजूदगी में बिजली विभाग के सहायक अभियंता जगदेव महतो व गणेश रविदास के साथ वार्ता की. इसमें विभाग के सहायक अभियंता श्री महतो व श्री रविदास के पांच लाख मुआवजा राशि, बंद क्रशर से 11 हजार वोल्ट के बिजली काटने, प्रखंड प्रशासन ने मृतक के परिजन को अबुआ आवास, परिवारिक लाभ व अन्य कल्याणकारी योजना के लाभ दिलाने के आश्वासन दिया. इसके बाद जाम को वापस लिया गया. वहीं बिजली विभाग ने तत्काल 10 हजार नकद राशि मृतका के परिजनों को दी. वहीं जाम से राहगीरों को काफी परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है