Bokaro News: सिपाही चंदन शांडिल्य को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News: सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, एसपी, सिटी डीएसपी, एसडीपीओ व एसोसिएशन ने जताया शोक

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:28 PM

बोकारो, सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सिपाही चंदन शांडिल्य को ऑनर दिया गया. अध्यक्षता एसपी मनोज स्वर्गियारी ने किया. चंदन की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर प्रार्थना की गयी. साथ ही उनके कार्यकाल को याद किया गया. चंदन शांडिल्य के शव का दाह संस्कार गुरुवार को चास श्मशान घाट पर किया गया. घाट पर अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए बोकारो के वरीय पुलिस अधिकारी, सभी थाना के थाना प्रभारी, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व बोकारो पुलिस के जवान अंतिम संस्कार तक डटे रहे.

इन्होंने जताया शोक

शोक व्यक्त करनेवालों में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार, सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र सिंह, हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, चास इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, माराफारी इंस्पेक्टर आजाद खां, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दूबे, सेक्टर चार थाना के सब इंस्पेक्टर मुन्ना रवानी, जीपी सार्जेंट शिव प्रसाद, पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी सुभाष शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी-जवान शामिल है.

मामले की जांच जारी : सिटी डीएसपी

वहीं दूसरी तरफ सिपाही चंदन शांडिल्य के आत्महत्या की राज को जानने के लिए दूसरे दिन भी सिटी डीएसपी, सेक्टर चार इंस्पेक्टर, चास इंस्पेक्टर, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर, फोरेंसिक व फिंगर प्रिंट टीम लगी रही. सिटी डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version