14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : बोकारो व चास में आज शान से लहरायेगा तिरंगा, तैयारी पूरी

Bokaro News : जिला प्रशासन का पुलिस लाइन सेक्टर 12 में होगा मुख्य समारोह, बीएसएल सेक्टर चार में कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित करेगा कार्यक्रम

बोकारो, जिले में रविवार को शान से तिरंगा लहरायेगा. बोकारो-चास के हर घर में तिरंगा लहरायेगा. सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, स्कूल, कॉलेज, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम चास में तैयारी पूरी कर ली गयी है. चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा को सजाया गया है. फूलों की लड़ी व चमचमाती रोशनी की लड़ी से बोकारो के प्रमुख व चास के मुख्य जगहों को सजाया गया है. बोकारो में 76 वां गणतंत्र दिवस की शुरुआत पुलिस लाइन स्थित सेक्टर 12 मैदान में पेयजल एवं स्वच्छता और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र महतो झंडोत्तोलन के साथ करेंगे. जबकि सीआइएसएफ ग्राउंड में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ध्वजारोहण करेंगे.

देश के लिए 24 घंटे समर्पित रहते हैं फौजी : विजय

बोकारो, सेक्टर वन स्थित सिटी पार्क वनभोज स्थल पर शनिवार को एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन बोकारो का वार्षिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया. अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने की. कहा कि संगठन समाज के प्रति अपनी दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. हम फौजी 24 घंटे देश के लिए समर्पित है. अपनी सेवा को निरंतर जारी रखेंगे. समारोह में बच्चों व महिलाओं के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य सहित विभिन्न प्रकार के उत्साहवर्द्धक व मनोरंजक विषय को रखा गया. विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में परिवार के साथ एक्स सर्विसमैन शामिल हुए. मौके पर पंकज कुमार, राजीव रंजन, तरुण कुमार, कुमार सुरेंद्र सिंह, निवारण मंडल, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, सुजीत झा, निलेश कुमार, देव कुमार पूरी, मनोज कुमार, देवेंद्र कुमार सहगल, निरंजन कुमार, अरुण कुमार, अजीत कुमार रवानी, नितेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें