BOKARO NEWS: अंग्रेजी में सेंट जेवियर्स स्कूल की तृषा व हिंदी में पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के अर्पण अव्वल
BOKARO NEWS: बीएसएल के सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता, कार्यक्रम में बोकारो के 12 विद्यालयों के 48 विद्यार्थियों ने लिया भाग
बोकारो, बीएसएल के मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में शुक्रवार को ‘आर्टिफिशल इंटेलिजेंस व्यक्ति की सत्यनिष्ठा और विचारशील नैतिक तर्क करने की क्षमता को कमजोर करती है’ विषय पर अंग्रेजी व हिंदी भाषा में अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद के साथ मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ श्री ज्ञानेश झा उपस्थित थे. कार्यक्रम में कुल 12 विद्यालय के 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया. अंग्रेजी में सेंट जेवियर्स स्कूल की तृषा सिन्हा को प्रथम स्थान व इसी विद्यालय के रिशोन मार्टिस को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जबकि गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के ऋतिक कश्यप को तृतीय स्थान और पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल के डेनियल अहमद को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया. हिंदी में पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल के अर्पण कुमार व इहा सिंह को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, डीपीएस की अनुष्का आर्या को तृतीय व जीजीपीएस की आकृति मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार मिला. विजेताओं को दो नवंबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. निर्णायक मंडल में वीके सिंह पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (एलएंडए), मणिकांत धान, महाप्रबंधक(जनसंपर्क) व प्रमुख़ संचार व महिला समिति से ऋचा प्रियदर्शनी (लेखिका व सचिव महिला समिति) उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है