Bokaro News: नावाडीह के ट्रक चालक की मध्य प्रदेश में मौत

Bokaro News: स्थानीय थाना क्षेत्र के परसबनी निवासी सह ट्रक चालक हुसैनी अंसारी (44) की मौत मध्य प्रदेश के सिंगलोरी के समीप हार्ट अटैक से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 12:42 AM

घटना के संबंध में उपचालक मोहम्मद आशिफ अंसारी ने बताया कि दोनों सीसीएल के कारों कोलियरी से 13 जनवरी को लोड कोयला लोड 15 जनवरी को बनारस में खाली किया. वहां से ट्रांसपोर्ट मध्य प्रदेश के सिंगरौली लोड के लिए जा रहे थे कि 22 जनवरी की सुबह लगभग सवा आठ बजे ट्रक कभी तेज तो कभी धीरे हो रहा था, तभी उसकी नजर चालक की ओर गयी तो देखा कि वह चलती ट्रक की स्टेयरिंग पर गिरा था. इसके बाद उपचालक ने आनन-फानन में गाड़ी को बंद कर इसकी सूचना मालिक फुसरो निवासी भगवान सिंह को दी. इसके बाद एंबुलेंस बुलाकर चालक को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को गुरुवार की सुबह गांव लाया गया. शव पहुंचते ही मृतक की पत्नी हसीना बीबी, बेटी तमन्ना परवीन , अजमेरुन खातून, सकीना, चांदनी समेत परिजनों की चीख-पुकार से पूरा गांव गमगीन हो गया. वहीं झामुमो नेता फारुख अंसारी ने बताया कि मृतक की चार बटियां हैं. हुसैनी की मौत के बाद उसके परिवार पर आफत आन पड़ी है. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, शाहिद अंसारी, लालू अंसारी सिकंदर अंसारी, कासीम अंसारी, रियाज अंसारी, शरीफ अंसारी, जमाल अंसारी आदि ने पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढाढ़स बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version