Bokaro News : गिरिडीह से रांची जा रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, चार घायल
Bokaro News : जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह में हुई घटना, नवोदय विद्यालय गिरिडीह की छात्रायें परीक्षा देने जा रही थी रांची, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को किया गया रेफर
जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह में गुरुवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सवार तीन छात्रा व एक महिला घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार तीन छात्राएं नवोदय विद्यालय गिरिडीह की हैं, जो सुपर 30 की परीक्षा देने कार (जेएच 10 सी वाई 6007) से रांची जा रही थी. उनके साथ एक छात्रा की मां भी थी. तुपकाडीह के पास दूसरे तरफ से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में सवार चारों लोग घायल हो गये.
सूचना पर पहुंची जरीडीह पुलिस ने सभी घायलों को जैनामोड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रेफर कर दिया. सभी छात्रा के परिजन सूचना पर अस्पताल पहुंचे व एंबुलेंस से घायलों को अलग-अलग अस्पताल लेकर चले गये.घायलों के नाम
घायल छात्राओं में 18 वर्षीय रिंकू कुमारी, निदिता कुमारी व राजलक्ष्मी शामिल है. वहीं एक छात्रा की मां 45 वर्षीय लीलावती देवी भी घायल हुई है. वहीं जरीडीह पुलिस दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाना ले आयी.वाहन की टक्कर से बाइक सवार जख्मी
पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर न्यू बस स्टैंड के निकट गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे तेज गति से बोकारो की ओर जा रही एक अनियंत्रित वाहन ने एक कार व बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक सवार रमेश रविदास (48 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार के आगे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया. कार में सवार गोला थाना क्षेत्र के गोला ग्राम निवासी कुंदन कुमार बाल-बाल बच्चे गये. झामुमो नेता शौकत अंसारी ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि दांतू गांव निवासी रमेश रविदास बाइक से पेटरवार आ रहा था तभी न्यू बस स्टैंड के पास ओवरटेक करने के क्रम में अज्ञात वाहन ने पहले कार को टक्कर व फिर बाइक को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार का दाहिना हाथ व पैर टूट गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है