19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बीएसएल के एलएंडडी सेंटर में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 20 सितंबर से

Bokaro News: स्टील में आने वाली प्रौद्योगिकी पर विचार-विमर्श करने के लिए उपलब्ध होगा एक साझा मंच, 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने कराया पंजीकरण

बोकारो, सेल-बोकारो स्टील प्लांट व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स, बोकारो चेप्टर की ओर से संयुक्त रूप से 20-21 सितंबर को ‘फ्लैट स्टील उत्पादों की प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में प्रगति’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (एपीटी-एफएस 2024)” का आयोजन किया जायेगा. आयोजन बीएसएल के एलएंडडी सेंटर में होगा. अपनी तरह का पहला सम्मेलन स्टील उद्योग, अनुसंधान एवं विकास संस्थानों, शिक्षाविदों व प्रौद्योगिकी प्रदाताओं के विशेषज्ञों को स्टील में आने वाली कुछ प्रौद्योगिकियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक साझा मंच उपलब्ध करायेगा. सम्मेलन विशेषज्ञों को प्रस्तुतियों के माध्यम से स्टील मेकिंग और फ्लैट स्टील उत्पाद विकास के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी प्रदान करेगा. दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल हैं. उद्योग, अनुसंधान एवं विकास तथा शिक्षा जगत के विशेषज्ञों द्वारा कुल मिलाकर 30 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किया जायेगा. दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए बीएसएल के शीर्ष प्रबंधन के नेतृत्व में आयोजन समिति इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जुटी है.

मनीष राज गुप्ता होंगे सेल के टेक्निकल डायरेक्टर

बोकारो, सेल के टेक्निकल डायरेक्टर मनीष राज गुप्ता होंगे. श्री गुप्ता इस्को स्टील प्लांट में अधिशासी निदेशक संकार्य के पद पर कार्यरत हैं. गुरुवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद श्री गुप्ता के नाम की घोषणा की. श्री गुप्ता सेल के डायरेक्टर टेक्निकल प्रोजेक्ट व रॉ मेटेरियल होंगे. साक्षात्कार में सेल सहित विभिन्न पीएसयू के एक दर्जन अधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें