BOKARO NEWS: कसमार में दो किलो गांजा के साथ दो लोग गिरफ्तार

BOKARO NEWS: पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी पेटरवार के खेतको निवासी दिनेश कुमार नायक व कसमार के मधुकरपुर निवासी छोटेलाल नायक को तेनुघाट जेल भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:55 PM
an image

कसमार, मंगलवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में कसमार थाना पुलिस ने एक टीम गठित कर ओरमो गांव के पास दो अलग-अलग दो पहिया वाहनों (जेएच09एडी 2943 व जेएच09बीइ 1643) की डिक्की से एक-एक किलो कर के दो किलो गंजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी पेटरवार के खेतको निवासी दिनेश कुमार नायक व कसमार के मधुकरपुर निवासी छोटेलाल नायक को तेनुघाट जेल भेज दिया. थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि ओडिशा से गांजा तस्करी कर लाया गया था. खपाने की तैयारी थी. टीम में थाना प्रभारी भजनलाल महतो, एसआइ रंजन कुमार सिंह, चंद्रदेव कुमार, आर आलम, अजय कुमार सिंह व पुलिस बल शामिल थे.

मंडलकारा चास में चला छापेमारी अभियान

बोकारो, विधानसभा निर्वाचन को लेकर डीइओ सह डीसी विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार की सुबह मंडलकारा चास में छापेमारी की गयी. नेतृत्व एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने किया. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसपी, एसडीओ व एसडीपीओ ने मंडलकारा के विभिन्न वार्ड व सभी कैदियों की सघन जांच कर तलाशी ली. जांच में कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई. विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. छापेमारी टीम में एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version