9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत

BOKARO NEWS : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाबरबहाल गांव के समीप की घटना, पुरुलिया से इलाज करा लौट रहे थे अंधेरतलिया के भूखल महतो व जामगोड़िया के जनमेजय महतो

बोकारो, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डाबरबहाल गांव के समीप मंगलवार को टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हाे गयी. दोनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से इलाज करवा कर घर लौट रहे थे. मृतकों में चास प्रखंड के अंधेरतलिया गांव के भूखल महतो (50 वर्ष) व जामगोड़िया गांव के जनमेजय महतो (24) शामिल थे. डाबर बहाल के समीप तेज गति से आ रहे टेलर एनएल 01एएफ 3238 ने उनकी बाइक में सामने से टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दूसरे घायल की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई. धक्का मारने के बाद चालक टेलर लेकर भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ने के लिए पीछा किया. चालक टेलर को कुछ दूर ले जाकर सड़क किनारे खेत में खड़ा कर दिया और भागने लगा, तभी स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. बताया जाता है कि टेलर चालक नशे में धुत था. सूचना मिलने पर चास मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जख्मी

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र जैना पंचायत क्षेत्र मल्हानटाड़ के पास मंगवार को फोरलेन पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गयी. इसमें एक बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया. उधर से गुजर रहे कांग्रेस जरीडीह प्रखंड महासचिव अविनाश माधव ने घायल को नजदीक के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज करवाने के बाद बेहतर इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से बोकारो सदर अस्पताल भेजवाया.वहीं दूसरे बाइक पर सवार व्यक्ति को हल्की चोटें लगी. घायल व्यक्ति बियाडा ऑफिसर्स काॅलोनी बोकारो के रहने वाला प्रफुल्ल पांडेय बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें