Bokaro News: नहाने के दौरान कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, पसरा मातम
Bokaro News: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के धवैया में नहाने के दौरान कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है. इस हादसे से गांव में मातम पसरा है.
Bokaro News: महुआटांड़ (बोकारो), रामदुलार पंडा: गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव धवैया में बड़ा हादसा हुआ है. नहाने के दौरान कुएं में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.
विद्या और भारती कुएं में गिरीं
तीर्थनाथ महतो की बड़ी पुत्री विद्या कुमारी (11 वर्ष) और मंझली पुत्री भारती कुमारी (7 वर्ष) की मौत नहाने के दौरान कुएं में गिर जाने से हो गयी. तीर्थनाथ महतो निजी शिक्षक हैं और उनके चार बच्चे हैं. दो बच्चियों की मौत इस हादसे में हो गयी.
कुएं से बरामद हुआ दोनों का शव
रविवार की दोपहर 12 बजे दोनों बहनें अपने घर के पीछे करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं पर नहाने गयी थीं, लेकिन जब डेढ़ दो-घंटे तक घर नहीं लौटीं तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की. इस बीच बच्चियों के लापता होने की सूचना महुआटांड़ थाने को भी दी गयी. घरवाले जब कुएं के पास पहुंचे तो देखा कि बच्चियों के चप्पल और कपड़े वहीं थे, लेकिन बच्चियां नहीं थीं. फिर किसी अनहोनी की आशंका के साथ कुएं में झग्गर डाला गया. पहले एक बाल्टी निकली और फिर दोनों बहनों के शव निकला.
निधन पर शोक संवेदना
हादसे के बाद माता-पिता सुधबुध खो बैठे. चीख-पुकार मच गयी. दोनों बहनों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, पूर्व विधायक बबीता देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष तेजलाल महतो ने निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
Also Read: झारखंड में झमाझम बारिश, बीच सड़क पर कहां फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी?