बोकारो, बोकारो पुलिस वाहन चोरी को लेकर अलर्ट मोड पर है. सेक्टर चार थाना की पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरी के आरोप में 20 वर्षीय शिवम कुमार (रामनगर कॉलनी चास) व 27 वर्षीय मनोज कुमार तिवारी (बालीडीह पेट्रोल पंप शिवपुरी कॉलोनी) को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक (जेएच 09 एआर 2455) व एक स्कूटी (बिना नंबर प्लेट) को बरामद किया है. सेक्टर चार इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि 16 अक्तूबर को बोकारो जनरल अस्पताल के पास से एक बाइक चोरी हुई थी. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. लगातार छापेमारी के क्रम में शनिवार को बीजीएच के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. निशानदेही पर चोरी की बाइक के अलावा एक स्कूटी भी बरामद किया गया. छापेमारी पुलिस टीम में इंस्पेक्टर संजय कुमार, पुअनि मुन्ना रवानी, पुअनि विवेक प्रशांत, पुअनि अवेंद्र कुमार, सअनि बसंत टोप्पो, आरक्षी इलयास अंसारी, मंजय कुमार सिंह, मुकेश कुमार राय शामिल थे.
बालीडीह पुलिस ने चार वारंटियों को भेजा जेल
बोकारो, बालीडीह थाना की पुलिस ने शनिवार को वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया. नेतृत्व इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने किया. अभियान के दौरान चार अजमानतीय वारंटी की गिरफ्तारी हुई. सभी को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार वारंटी में बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी साजिद अहमद व फैसल अहमद, रेलवे कॉलोनी निवासी राहुल कुमार अवस्थी, गोल मार्केट बालीडीह निवासी नितेश सिंह शामिल है. सभी पर बोकारो न्यायालय के विभिन्न कोर्ट द्वारा विभिन्न मामलों में वारंट जारी किया गया था. इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि लगातार वारंटी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर अभियान चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है