25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बेकाबू कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, रोड जाम

Bokaro News: जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पर मल्हानटाड़ के समीप हुआ हादसा, धनबाद से हजारीबाग की ओर जा रही थी कार

जैनामोड़, जरीडीह थाना क्षेत्र के फोरलेन पर मल्हानटाड़ के समीप तेज रफ्तार एक कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे की है. हादसे के बाद आक्राेशित ग्रामीणों ने फोरलेन को दो घंटे के लिए जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार जैनामोड़ के टांड़मोहनपुर निवासी लक्ष्मण गोस्वामी (40 वर्ष) व सुमन पोद्दार (38 वर्ष) बाइक से जैना पंचायत से मल्हानटांड़ जा रहे थे. फोरलेन पार करने के लिए बाइक खड़ी थी. इसी दौरान धनबाद की ओर से हजारीबाग जा रही बेकाबू कार (डब्ल्यूबी 02 एजे 8673) ने एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक समेत 50 फीट दूर जा गिरे, घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं कार में सवार पिता-पुत्र को भी चोट लगी हैं. सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. खबर मिलते ही जरीडीह पुलिस पहुंची. समझाने का प्रयास किया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार पिता-पुत्र पर हमला करना चाहा, पर पुलिस ने दोनों को सुरक्षित पुलिस वाहन में बैठा लिया.

आश्वासन के बाद हटा जाम

जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज, जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पांडे, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जैना मुखिया आनंद महतो, आजसू नेता डॉ बीएन महतो, जैनामोड़ व्यवसाय संघ के अध्यक्ष पंकज जायसवाल, बेरमो विधायक के प्रतिनिधि राजेश सिंह पहुंचे. परिजनों व ग्रामीणों को समझाया. सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. कार मालिक ने मुआवजा दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया व जाम को हटाया गया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

दोनों युवकों की मौत से परिजनों में मातम छा गया. परिजनाें का रो-रोकर बुरा हाल है. लक्ष्मण गोस्वामी प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्य करता था व सुमन पोद्दार जेसीबी चालक था. जो मूल रूप से चितरपुर का रहने वाला है. फिलहाल वह जैनामोड़ में परिवार के साथ रहता था. दोनों ही घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे. लक्ष्मण गोस्वामी का एक पुत्र व सुमन पोद्दार को एक पुत्र व दो पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें