पिंड्राजोरा, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक के अपनी पुरानी पार्टी झामुमो में वापसी करते ही उनके समर्थक व पार्टी के कार्यकर्ता शिबू सोरेन के साथ पुरानी तस्वीर को वायरल करने लगे हैं. इससे उनका झामुमो के साथ पुराना संबंध व गुरुजी के साथ करीबी संबंध को दर्शा रहा है. सोशल मीडिया में जो तस्वीर दिख रही है, उसमें गुरुजी बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के खैराचातर में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं. वहीं झामुमो के तत्कालीन जिला उपाध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी के सदस्य उमाकांत रजक भीड़ को संभालते दिख रहे हैं. यह फोटो वर्ष 1992 की बतायी जा रही है. वहीं फोटो पर लाइक व कमेंट का दौर भी चल रहा है. बता दें की उमाकांत रजक 18 अक्टूबर को आजसू पार्टी से इस्तीफा देकर झामुमो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में शामिल हो गये हैं. वहीं प्रभात खबर से शनिवार को बातचीत में उमाकांत रजक ने कहा कि अलग राज्य आंदोलन में गुरुजी के साथ हमेशा रहा हूं. उन्हीं के नेतत्व में राजनीति का गुर व आम आदमी को उनके हक अधिकार के लिए संघर्ष करना सीखा है.
बिरंची नारायण को टिकट मिलने पर बांटी गयी मिठाई
बोकारो, भाजपा ने बिरंची नारायण को बोकारो विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है. 2014 से श्री नारायण लगातार तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. श्री नारायण का नाम प्रत्याशी के रूप में घोषणा होते ही सेक्टर एक स्थित आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी. विधायक की पत्नी नीना नारायण ने कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से लड्डू खिलाकर खुशी मनाई. मौके पर शशि भूषण ओझा मुकुल, संजय त्यागी, मुकेश राय, धीरज झा, कमलेश राय, ऋषभ राय, टिंकू तापडिया, सुभाष महतो, पन्नालाल कांदू, अमर स्वर्णकार, विक्की राय,मनराज सिंह, सुरेश सिंह, मनीष पांडे, इंद्र कुमार झा, राजू गुप्ता, राजू गुप्ता, राधेकांत सिंह, जयशंकर, हरे कृष्णा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है