पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर लुकैया गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गयी. इसमें कार पर सवार एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए. घायलों में दंपती सहित दो पुत्री, एक दामाद व एक तीन साल की नतनी शामिल है. सभी लोग बेरमो के निवासी बताये जाते हैं. घटना बुधवार के अपराह्न करीब ढाई बजे की है.
बताया गया सभी लोग कार से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रांची जा रहे थे. इसी दौरान घटना घट गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. घायलों में केदार सिंह (63 वर्ष), इनकी पत्नी उषा देवी ( 50 वर्ष), पुत्री अनामिका कुमारी ( 30 वर्ष), प्रियंका कुमारी (32 वर्ष), दामाद अरविंद प्रताप सिंह ( 40 वर्ष) और नतनी धृति कुमारी (3 वर्ष) शामिल हैं.वाहन की टक्कर से मोपेड सवार घायल
पेटरवार, एनएच 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के पोरदाग गांव स्थित एक लाइन होटल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से मोपेड सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी व वाहन को लेकर चालक भाग गया. घटना बुधवार की सुबह करीब छह बजे की है. बताया जाता है कि बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के बारू गांव निवासी मुरली नायक (60 वर्ष) एक मोपेड से पेटरवार सब्जी मंडी आ रहे थे, तभी पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में भर्ती कराया गया. जहां पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रिंकू कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया. उनके सिर सहित अन्य हिस्सों में चोटें लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है