Bokaro News: 60,000 से लेकर 1,87,352 रुपये तक बोनस की डिमांड कर रही हैं यूनियनें

Bokaro News: बीएसएल : सम्मानजक बोनस के लिए कई यूनियन कर रही आंदोलन, एक अक्तूबर को होगी एनजेसीएस की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:37 PM

बोकारो, बीएसएल में बोनस को लेकर एनजेसीएस व नन एनजेसीएस यूनियन रेस में है. यूनियन 60,000 से लेकर 1,87,352 रुपये तक बोनस की डिमांड कर रही है. इसके लिये प्लांट के अंदर-बाहर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. बुधवार को बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस), बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ने प्रदर्शन किया. इधर, जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर नौ में बैठक की. एनजेसीएस व नन एनजेसीएस यूनियन अपने-अपने हिसाब से जोड़-घटाव कर बोनस की मांग कर रही है. यहां उल्लेखनीय है कि बोनस को लेकर नयी दिल्ली में एनजेसीएस की बैठक एक अक्तूबर को होने वाली है. दुर्गा पूजा तीन अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ शुरू होगा.

एनजेसीएस नेताओं की चुप्पी से सेल मैनेजमेंट को वॉकओवर : हरिओम

बीएसएल कर्मियों को 1,87,352 रुपये बोनस देने व प्रोडक्शन रिलेटेड पे लागू कराने के लिए बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) ने बुधवार को सातवें विभाग सीआरएम तीन के सीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में सीआरएम तीन के सिर्फ नियमित कर्मियों ने भाग लिया. बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि आइएलओ पैनल में शामिल यूनियन नेता एनजेसीएस में सदस्य है. तीन-तीन पूर्व संसद सदस्य व सभी यूनियनों के सबसे वरिष्ठ नेता होने के बावजूद सेल कर्मियों को चूरण जैसा बोनस दिया जा रहा है. फिर भी, सभी नेता आंख बंद कर सोने का नाटक कर रहे हैं. एनजेसीएस नेताओं की चुप्पी से सेल मैनेजमेंट को वाॅकओवर मिला हुआ है. उप महासचिव आशुतोष आनंद ने कहा कि कर्मियों को प्रोडक्शन रिलेटेड पे मिलना ही चाहिए. सौम्या राज ने खोरठा भाषा में संबोधित करते हुए सभी कर्मियों को बीएकेएस से जुड़ने का आह्वान किया. माणिक व पंकज ने भी कर्मियों को संबोधित किया.

उत्पादन-मुनाफा रिकार्ड हुआ है, तो बोनस भी रिकार्ड तोड़ मिले : रामाश्रय

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के बैनर तले इस्पात मजदूरों को 87000 से लेकर डेढ़ लाख रुपये बोनस व ठेका मजदूरों को 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स गोलंबर पर प्रदर्शन कर प्रबंधन को चेतावनी दी. सभा की अध्यक्षता एमए अंसारी ने की. यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि सेल का, तो कायाकल्प हो गया, लेकिन सेल में काम करने वाले मजदूर बेहाल है. कहा कि जहां एक तरफ मैन पावर लगभग आधा हो चुका है, वहीं 2013-14 के मुकाबले कंपनी का सालाना इस्पात बिक्री दुगना हो चुका है. 10 वर्ष में कंपनी का ग्रोथ 100 प्रतिशत से अधिक रहा है. कर्मियों को उत्पादन में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. उत्पादन-मुनाफा रिकार्ड हुआ है, तो बोनस भी रिकार्ड तोड़ मिले. प्रदर्शन में अबू नसर, सत्येंद्र कुमार, आरके पोद्दार, राजीव रंजन, कृष्णा राम, एसके निषाद, राजीव, नरेंद्र, भारत भूषण, प्राण सिंह, साकी इमाम, दिलिप, सहदेव, गुड्डू, वीरेंद्र आदि शामिल थे.

सम्मानजक फैसला नहीं हुआ, तो होगा आंदोलन : बीके चौधरी

जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-नौ में कर्मियों व ठेका मजदूरों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि एनजेसीएस के प्रस्तावित एक अक्तूबर की बैठक में अगर कर्मियों को कम से कम 60000 रुपये बोनस व उत्पादन और मुनाफा में 90 प्रतिशत सहयोग करने वाले ठेका कर्मियों को 8.33 प्रतिशत मिल रहे बोनस के अतिरिक्त प्रोफिट लिंक रिवार्ड स्कीम के तहत कम से कम 30000 रुपये सम्मानजनक फैसला नहीं हुआ, तो आंदोलन का शुरू होगा. सम्मानजनक बोनस सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, आरबी चौधरी, रोशन कुमार, बादल कोयरी, आशिक अंसारी, ए डब्ल्यू ए अंसारी, अभिमन्यु मांझी, शशिभूषण, जितेन्द्र कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार ने अपने-अपने विचार दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version