Bokaro News: मांगों को लेकर हड़ताल पर गये ऊर्जा मित्र
Bokaro News: झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ चास बोकारो की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, बिजली विभाग सहित विभिन्न एजेंसी का मिलाकर कुल 21 महीने का मानदेय बाकी
चास, झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ चास-बोकारो ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को सोलागीडीह स्थित एक सभागार में बैठक की. विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य ऊर्जा मित्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह संस्थापक संतोष कुशवाहा थे. चास डिवीजन के अर्बन और रूरल क्षेत्र के ऊर्जा मित्र और ऑपरेटर ने अपनी-अपनी समस्या पदाधिकारी के समक्ष रखी. केंद्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा की जब से ऊर्जा मित्र बिजली विभाग में कार्य कर रहे है. किसी भी एजेंसी ने सही तरीके से ऊर्जा मित्रों को मानदेय नहीं दिया अभी तक बिजली विभाग सहित विभिन्न एजेंसी का मिलाकर कुल 21 महीने का मानदेय बाकी है. मानदेय की मांग करने पर सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. कहा कि सभी ऊर्जा मित्र और ऑपरेटर वेतन भुगतान, कार्यरत कंपनी द्वारा ऑफर लेटर, पीएफ सहित अन्य मांग को लेकर हड़ताल पर रहेंगे .जब तक ऊर्जा मित्र के सभी समस्या का समाधान नहीं होगा पूरे चास डिवीजन में मीटर रीडिंग सहित अन्य कार्य बंद रहेगा.
स्थायीकरण का उठा मुद्दा
बैठक के दौरान सभी ऊर्जा मित्र और ऑपरेटर ने निर्णय लिया कि अपने स्थायीकरण की मांग को लेकर संघ के बैनर तले बोकारो उपायुक्त सहित मुख्यमंत्री के मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराएंगे. ऊर्जा मित्रों ने कहा मंगलवार को धनबाद में बोकारो, धनबाद व गिरिडीह सहित अन्य जिलों के ऊर्जा मित्र भिक्षाटन कर विरोध दर्ज करेंगे.ये थे माैजूद
बैठक में चास डिवीजन अर्बन क्षेत्र के अध्यक्ष परमेश्वर महतो, सचिव आशीष कुमार, उपाध्यक्ष मनोज मंडल, कोषाध्यक्ष विश्वरंजन प्रसाद, रूरल क्षेत्र के अध्यक्ष सोहराब आलम, उपाध्यक्ष लखिंदर कोयरी, सचिव एस सिन्हा, कोषाध्यक्ष अमृत रजवार, सुजीत कुमार, प्रेम झा, विधान कुमार, प्रभाष कुमार, सोनू, सुशांत, उज्ज्वल सेन, उमाकांत, लखन, धीरज, मुकेश सहित अन्य ऊर्जा मित्र व ऑपरेटर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है