BOKARO NEWS: धनतेरस के लिए सज गया बर्तनों का बाजार, अच्छे कारोबार की उम्मीद
BOKARO NEWS: स्टील, पीतल, तांबा के बर्तन विभिन्न डिजाइनों में अलग-अलग कीमतों पर हैं उपलब्ध, लोगों को लुभा रहे हैं बर्तन में बने फूल व रंगोली डिजाइन
बोकारो, धनतेरस व दिवाली को लेकर चास-बोकारो सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बर्तन का बाजार सज गया है. शहर की स्थायी-अस्थायी दुकानों में पारंपरिक बर्तनों के अलावा इस बार कई नये डिजाइन वाले बर्तन भी उपलब्ध हैं. लोगों को बर्तन में बने फूल व रंगोली डिजाइन काफी लुभा रहे है. बता दें कि 29 अक्तूबर को धनतेरस व 21 अक्तूबर को दिवाली मनायी जायेगी.
सेक्टर चार सिटी सेंटर, दूंदीबाद बाजार, सेक्टर एक राम मंदिर मार्केट, सेक्टर नौ बी, रितुडीह, एलएच, चास आदि स्थानों के बाजार में धनतेरस की चमक दिखने लगी है. कारोबारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है. धनतेरस के दिन बर्तन दुकानदारों का लाखों का व्यापार होता है. ऐसे में व्यापारियों को उम्मीद है, अच्छी बिक्री होगी. व्यवसायियों ने बताया कि इस बार स्टील के नये डिजाइन के बर्तन मंगाया गया हैं. इंडक्शन कढ़ाही, भगौना, चायपेन, थ्री इन वन कूकर, डिनर सेट व बर्तन स्टैंड की मांग है. पूजा की थाल भी फैंसी बाजार में आयी है. नॉन स्टिक बर्तन भी लोगों को लुभा रही है. वहीं, तांबे और पीतल से बने खाने के बर्तन जैसे गिलास, कटोरी, थाली, चम्मच, खाना परोसने के बर्तनों की आकर्षक रेंज ग्राहकों को आकर्षित कर रही है. दूंदीबाद बाजार के फिरोज, सेक्टर चार के पप्पू और चास के उत्तम सहित अन्य बर्तन व्यवसायियों का कहना है कि धनतेरस पर रोजाना इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की खरीदारी ज्यादा होती है. मांग के मुताबिक अलग-अलग डिजाइन के बर्तन मंगवाये गये हैं. पिछले साल की अपेक्षा इस बार व्यवसाय अधिक होने की उम्मीद है. वहीं एलएच निवासी पंडित श्रवण झा ने बताया कि धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन हर परिवार अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार बर्तनों की खरीदारी करता है. स्टील, तांबा, पीतल, मिट्टी के बर्तन खरीदने की परंपरा है. सोने-चांदी के भी बर्तन धनतेरस के दिन खरीदे जाते हैं.बर्तनों की कीमत
स्टील की थाली 55 रुपये से 1100 तक, कटोरी 10 रुपये से 250 रुपये, गिलास 10 रुपये से 300 तक, बर्तन स्टैंड 800 रुपये से 2500 तक, गमला 100 रुपये 400 तक. पीतल में पूजा परात 700 रुपये से 1000 तक, कढ़ाई 600 रुपये से 1000 रुपये, लोटा 400 रुपये से 800 रुपये तक, थाली 400 रुपये से 600 तक, तांबे के जग व लौटा 200 रुपये से 400 तक की कीमत में बिक रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है