20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: वंदे भारत एक्सप्रेस : साढ़े चार घंटे में बोकारो से पटना तक का सफर होगा पूरा

Bokaro news: 15 सितंबर को टाटा में पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखायेंगे हरी झंडी

बोकारो, रेलवे ने 15 सितंबर से प्रस्तावित टाटा-पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस का नबंर जारी कर दिया है. इसके साथ ही ट्रेन के समय और ठहराव का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. ट्रेन आवागमन के क्रम में 450 किलोमीटर की दूरी 7.15 घंटे में तय करेगी. इस ट्रेन में कुल आठ कोच होंगे. टाटा से पटना के बीच बोकारो व गोमो होकर वंदे भारत एक्सप्रेस सोमवार छोड़ हफ्ते में छह दिन चलेगी. पटना जानेवाली ट्रेन का ठहराव बोकारो में भी दिया गया है. जनशताब्दी एक्सप्रेस बोकारो से पटना पहुंचने में 5 घंटे 55 मिनट लेती है. वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस से बोकारो से पटना का सफर 4 घंटे 30 मिनट में ही पूरा हो जायेगा. बता दें कि 15 सितंबर को टाटानगर स्टेशन पर पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.

20893 टाटा-पटना की समय सारणी

सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलेगी. मुरी आगमन सुबह 7.13 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन सुबह 8.08 बजे, राजाबेड़ा आगमन सुबह 08.30 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र गोमो स्टेशन आगमन सुबह 8.53 बजे, गया आगमन सुबह 10.55 बजे, पटना आगमन दोपहर 12.20 बजे. वापसी में 20894 वंदे भारत पटना से दोपहर 2.15 बजे प्रस्थान करेगी. गया आगमन अपराह्न 3.40 बजे, नेताजी सुभाष चंद्रबोस गोमो स्टेशन आगमन शाम 4.58 बजे, राजाबेड़ा आगमन शाम 06 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन शाम 6.20 बजे, मुरी आगमन शाम 7.08 बजे और टाटानगर आगमन रात 9.05 बजे.

इन सुविधाओं से युक्त है ये ट्रेन

वंदे भारत एक्सप्रेस एक हाइ स्पीड ट्रेन है. इसकी सभी बोगियां वातानुकूलित हैं. इसमें शयनयान नहीं है, बल्कि यात्रियों के बैठने के लिए अत्याधुनिक कुर्सियां लगी हैं. साथ ही वाइफाइ युक्त कोच सभी सुविधाओं से युक्त हैं. वहीं यात्रियों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव देने के लिए इसमें भोजन सर्व करने की सुविधा भी दी गयी है.

कोटदेश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को अलग-अलग रूटों पर शुरू करने के लिए रेलवे काफी उत्साहित है. 15 सितंबर को टाटा से पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ कई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे.

विकास कुमार, सीनियर डीसीएम, आद्रा मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें