Bokaro News: कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स में वेदांता इएसएल उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित

Bokaro News: नौ प्रविष्टियों के लिए सात अति-उत्कृष्ट व दो उत्कृष्ट पुरस्कार किये हासिल, वेदांता इएसएल के अलावा बीएसएल, टाटा मोटर्स, गेब्रियल व आईटीसी सहित पांच मेगा संगठनों की 60 टीमों ने लिया था भाग

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 11:34 PM

बोकारो, वेदांता इएसएल स्टील लिमिटेड को क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआइ) के बोकारो चेप्टर द्वारा 32वें चेप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स 2024 (सीसीक्यूसी 2024) में सात अति-उत्कृष्ट व दो उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसीएल ने नौ प्रविष्टियों के साथ कन्वेंशन में भाग लिया. सभी नौ को पुरस्कार मिले. इसमें पहली बार एक प्रविष्टि क्वालिटी सर्किल श्रेणी मे शामिल हुई. अति-उत्कृष्टता पुरस्कार जीता. वेदांता इएसएल के अलावा बीएसएल, टाटा मोटर्स, गेब्रियल व आईटीसी सहित पांच मेगा संगठनों की 60 टीमों ने भाग लिया. सम्मेलन में मीनाक्षी सभरवाल (मुख्य गुणवत्ता व व्यवसाय उत्कृष्टता अधिकारी, ईएसएल स्टील लिमिटेड) व लावण्या (प्रमुख, केंद्रीय योजना प्रकोष्ठ, ईएसएल स्टील लिमिटेड) को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया. क्यूसीएफआइ का उद्देश्य उन व्यक्तियों का समग्र विकास करना है. जो अवसर व सशक्तिकरण दिये जाने पर अपनी रचनात्मक क्षमता को उजागर करते हैं. चार दशक लंबे सफर में कई संगठनों में प्रथम पंक्ति के कर्मचारियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी है. जिन्हें प्रभावी ढंग से उस स्तर तक प्रशिक्षित किया गया है. जहां वे अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकते हैं. बोकारो क्लब व बोकारो स्टील प्लांट के लर्निंग एंड डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय मेगा इवेंट लोगों में निवेश, बेहतर भविष्य का निर्माण थीम के साथ, क्यूसीएफआइ के संस्थागत, जीवन, व्यक्तिगत व क्यूसी सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version