12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: बीएसएल के उत्पादन व उत्पादकता से अवगत हुए सतर्कता आयुक्त

Bokaro News: केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता आयुक्त एएस राजीव का बोकारो दौरा, प्लांट के ले-आउट व उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली

बोकारो, केंद्रीय सतर्कता आयोग के सतर्कता आयुक्त एएस राजीव शनिवार के पूर्वाह्न बोकारो पहुंचे. सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी एसएन गुप्ता भी उनके साथ थे. सतर्कता आयुक्त एएस राजीव के बोकारो आगमन पर बोकारो निवास में सीआइएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सतर्कता आयुक्त व सेल के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बोकारो स्टील प्लांट के कोक ओवन, ब्लास्ट फर्नेस, एसएमएस-II & सीसीएस, हॉट स्ट्रिप मिल व कोल्ड रोलिंग मिल-III जैसे कुछ प्रमुख शॉप्स का भ्रमण किया. उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली. उत्पादन व उत्पादकता से अवगत हुए. बीएसएल के इस्पात भवन स्थित मॉडल कक्ष में प्लांट के ले-आउट व उत्पादन प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान एसएन गुप्ता, बीएसएल निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी सहित अधिशासी निदेशक, बीएसएल के एसीवीओ ज्ञानेश झा व अन्य उपस्थित थे. बोकारो से प्रस्थान करने से पहले सतर्कता आयुक्त श्री राजीव ने बोकारो निवास में बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. एसएन गुप्ता ने भी बोकारो से प्रस्थान करने से पूर्व अलग से आयोजित एक बैठक में बीएसएल व एसआरयू के सतर्कता विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की.

बीएसएलकर्मियों के खाते में पहुंची बोनस की राशि

बोकारो, बीएसएल कर्मियों के खाते में शनिवार की देर शाम से बोनस की राशि पहुंचने लगी. कर्मी को 26,500 व प्रशिक्षु कर्मियों को 21,200 रुपया बोनस मिला है. वैसे प्रबंधन और मजदूर यूनियन के नेता इस राशि को एनुअल प्रॉफिट लिंक रिवॉर्ड योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत मिलने वाली राशि कहते हैं. लेकिन, बातचीत की भाषा में इसे आज भी बोनस ही कहा जाता है. गत वर्ष भी प्रबंधन ने 23,000 रुपये बोनस कर्मियों के खाते में डाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें