पेटरवार, पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला गांव स्थित आरइओ पथ पर अंडरपास की मांग को लेकर सदमाकला गांव के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने शुक्रवार को कार्यस्थल पर विरोध किया व सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण विकास का सूचक है. हमलोग सड़क निर्माण के विरोधी नहीं हैं. लेकिन ग्रामीणों की हित को ना देख कर मनमानी तरीके से अंडरपास नहीं दिया जाना जन विरोधी का बड़ा उदाहरण है. एक तो अपने हिसाब से दर तय कर भूमि अधिग्रहण कर लिया गया. दूसरा सदा के लिए रास्ता बंद कर देना उचित नहीं है. पहले अंडरपास रास्ता दिया जाय और उसके बाद सड़क निर्माण कराया जाय. विदित हो कि भारत माला परियोजना फेज वन के तहत प्रखंड के सदमाकला पंचायत के सदमाकला सरपंच टोला में आरइओ पथ को बाधित कर सड़क निर्माण कंपनी एन जी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से फोरलेन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण फिलहाल उक्त स्थान पर सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है. बता दें कि यह आरइओ पथ बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट को जाती है और इस रास्ते से होकर सैकड़ों छोटी बड़ी वाहनों का परिचालन होता है.
बीडीओ ने किया पंचायत भवनों का निरीक्षण
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत भवनों का शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया. अरालडीह व गायछंदा पंचायत भवनों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत में साफ-सफाई, बिजली- पानी की व्यवस्था, जेनरेटर की उपलब्धता, मनरेगा एवं 15 वें वित्त से संबंधित अभिलेखों की जांच की. जहां पंचायत कर्मियों को सभी अभिलेखों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी कार्य समय पर पूर्ण करें अन्यथा पंचायत कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है