Bokaro News: ग्रामीणों ने राशन के लिए प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
Bokaro News: अमाइनगर के लाभुकों ने तीन माह से चावल नहीं मिलने का लगाया आरोप
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के अमाईनगर पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. लाभुकों व ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरस्वती महिला मंडल की ओर से पिछले तीन माह से चावल नहीं दिया गया है. केवल आश्वासन ही दिया जाता है. अंतत: आंदोलन के लिए विवश होना पड़ा. इसके बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सीओ से मिला. चावल देने का आग्रह करने पर सीओ ने उचित आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों का आंदोलन खत्म हुआ.
फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने बीएसएल निदेशक प्रभारी को सौंपा मांग पत्र
बोकारो, सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन, बोकारो यूनिट का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को बीएसएल निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी से प्रशासनिक भवन में मिला. इस दौरान बोकारो की विभिन्न समस्याओं से संबंधित पत्र सौंपा गया. फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने कहा कि बीएसएल की जमीन पर बने सभी निजी विद्यालयों में बीएसएल इंप्लाइज के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर 50 प्रतिशत सीट सुनिश्चित किया जाए. साथ ही बीएसएल में कार्यरत एससी- एसटी इंप्लाइज के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दिया जाये. निदेशक प्रभारी ने फेडरेशन को हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर संजीव कुमार, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है