12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी में 45 वर्षों से हो रही विश्वकर्मा पूजा

Bokaro news: पूजा को लेकर कमेटी का किया गया गठन, अध्यक्ष विनोद पासवान व सचिव बने डॉ सुशील

बोकारो, श्री श्री सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा को लेकर बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा पूजा मैदान में बल्ली पूजा कर कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष विनोद पासवान, उपाध्यक्ष अजमुल्ला खां, सचिव डॉ सुशील प्रसाद , उप सचिव मल्लिक सिंह, कोषाध्यक्ष जग्गु, उप कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह, मेला प्रभारी संतोष शर्मा, उप मेला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, संगठन सचिव सरोज सिंह, उप संगठन सचिव सुनील मोहन को चुना गया. वक्ताओं ने बताया कि यहां पर विश्वकर्मा पूजा 45 साल से मनाया जा रहा है. पूजा को लेकर पंडाल का निर्माण शुरू हो गया है और विभिन्न झूला लगाया जा रहा है. मौके पर अशोक वर्मा, एसएन सिंह प्रमोद कुमार सिंह, धनंजय चौबे आदि मौजूद थे.

पांच दिनों तक चलता है मेला

बताया कि 17 सितंबर को पूजा का उद्घाटन होता है और लगभग पांच दिन तक चलता है. पूजा बहुत ही भव्य रूप से होती है. श्रद्धालु मेला का भी आनंद लेंगे, जिसमें झूले, चरखा, मीना बाजार आदि सभी कुछ रहेगा. मेला में घूमने दूर-दूर से लोग आते हैं. वहीं, मेला में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा, यहां पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगेंगे. अग्निशमन का भी व्यवस्था रहेगी, एंबुलेंस का भी व्यवस्था रहेगी और हर जगह वालंटियर मुस्तैद रहेंगे. पूजा और मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें