BOKARO NEWS: मतदान करें और दूसरों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित
BOKARO NEWS: स्वीप कोषांग ने समाहरणालय परिसर में पौधरोपण कर दिया संदेश, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ की बैठक, सहयोग की अपील
बोकारो, जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. इसी क्रम में स्वीप कोषांग की ओर से बुधवार को समाहरणालय परिसर में पौधरोपण किया गया. स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत स्वीप कोषांग के पदाधिकारी-कर्मियों ने पौधरोपण किया. आमजनों को मतदान करने व दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
उधर, चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला के प्रमुख सोशल मीडिया इनफ्लुएंसरों के साथ समाहरणालय सभागार में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बैठक की. शक्ति कुमार ने कहा कि लोगों तक किसी भी संदेश को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत ही शक्तिशाली व प्रभावशाली माध्यम है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वोट प्रतिशत बढ़ाने, युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ-साथ कम मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. सहयोगी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवाओं के साथ जुड़ने व उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा संचालित सोशल मीडिया प्लेटफार्म को फाॅलो, शेयर व लाइक करने की बात कहीं. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने चर्चा क्रम में रोचक कहानी, ब्लॉग, लघु फिल्म के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का सुझाव दिया.जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में हुई बैठक
जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को सीओ प्रणव ॠतुराज व बीडीओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में चुनाव को लेकर अंचल व प्रखंड कर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर बूथ केंद्रों में मूलभूत सुविधायें, मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जागरूकता सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है