BOKARO NEWS: स्वयं मतदान करें व दूसरों को भी मताधिकारी के लिए प्रेरित करें : एसडीओ

BOKARO NEWS: स्वीप कोषांग की ओर से चिन्मय विद्यालय, सेक्टर पांच से निकाली गयी बाइक रैली, लोगों को किया गया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 10:35 PM

बोकारो, मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग की ओर से लगातार विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी बोकारो विधानसभा सह चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गयी. एसडीओ प्रांजल ढ़ांडा ने कहा कि बोकारो विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत बेहतर नहीं है, इस बार इसमें सुधार करना है. जिला का मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है. उन्होंने लोगों से स्वयं मतदान करने व अपने आसपास के दूसरे लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही. जिम्मेदार नागरिक सह मतदाता होने का परिचय देने का आह्वान किया. इससे पहले रैली की शुरुआत चिन्मय विद्यालय, सेक्टर पांच से शुरू होकर अयप्पा विद्यालय, जीजीपीएस स्कूल, एसबीआइ बैंक काॅलोनी, पीएनटी मोड़, पीएनबी बैंक कॉलोनी होते हुए वापस चिन्मय विद्यालय आकर समाप्त हुई. रैली में शामिल लोगों ने मतदान करने वाले लिखे सलोग्न तख्ती के जरिये 20 नवंबर को मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया. लोगों ने चुनाव आयोग का है आह्वान, सबको करना है मतदान…, आओ सब मिलकर गाएं, हम देने वोट जरूर जाएं…, देश के मतदाता है वोट देना आता है…, उम्र 18 पूरी है वोट देना बहुत जरूरी है…, प्रजातंत्र से नाता है, भारत के मतदाता हैं…,आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं… का नारा लगाकर जनमानस को जागरूक किया. स्वीप नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने मतदान करने के लिए मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई. मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सत्यबाला सिन्हा, जयपाल सिंह, जया कुमारी, सहयोगी पदाधिकारी कंचन कुमारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version