6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : गांवों में झूम कर निकले मतदाता, शहरी इलाकाें में रही सुस्ती

Bokaro News : चंदनकियारी, बेरमो व गोमिया विधानसभा में तेज, तो बोकारो विस में धीमी रही वोटिंग, कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं

सीपी सिंह, बोकारो, विधानसभा चुनाव के तहत मतदान बुधवार को संपन्न हुआ. बोकारो जिला ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अहम भूमिका निभायी. जिला के बोकारो विस, चंदनकियारी विस, गोमिया व बेरमो विधानसभा के लिए वोटिंग हुई. इस दौरान कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली, लेकिन, ज्यादातर जगहों पर समय रहते समस्या निदान कर लिया गया. वोटिंग के लिहाज से बेरमो, चंदनकियारी व गोमिया के वोटर उत्साहित दिखे. लेकिन, बोकारो विस जरा सुस्त नजर आया.

वोटिंग को लेकर अहले सुबह से ही उत्साह देखा गया. खास कर ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में उमंग देखा गया. इस मामले में शहरी मतदाता थोड़ा पीछे रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में वोटिंग शुरू होने के पहले ही लंबी कतार देखी गयी. ग्रामीण क्षेत्र में हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला. बुजुर्ग को घर वाले गोद में उठाकर लाते दिखे, तो दिव्यांग को सहयोग किया गया. दूसरी ओर शहरी मतदान केंद्र पर खास उत्साह देखने को नहीं मिला. ज्यादातर समय शहरी मतदान केंद्र खाली ही देखा गया. जो लोग आते बिना कतार के ही वोट देकर चले गये.

बोकारो जिले के 1581 मतदान केंद्र पर वोटिंग की गयी. 937 भवन में मतदान हुआ. गोमिया विधानसभा में 341 बूथ, बेरमो में 355, बोकारो में 588 व चंदनकियारी में 297 बूथ पर पोलिंग हुई. वहीं जिला में पड़ने वाले डुमरी विधानसभा के आंशिक क्षेत्र में 174 बूथ में वोटिंग हुई. वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र में तैनात वॉलेंटियर व बीएलओ ने मतदाताओं को कतारबद्ध करने में सहयोग किया. वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर या अन्य माध्यम से वोटिंग कराया. वक्त के साथ चंदनकियारी, गोमिया व बेरमो ने तेज रफ्तार से वोटिंग की. लेकिन, बोकारो में मतदाताओं की कतार समय के साथ छोटी ही होती चली गयी. सेक्टर क्षेत्र में तो दोपहर तक इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे थे.

भाई साहब… मेरा नाम देखिये तो कहां है…

वोटिंग के दौरान कई लोगों का नाम मतदाता सूची में नजर नहीं आया. इससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग मतदाता सूची में नाम तलाश करने में बीएलओ की मदद लेते नजर आये. विभिन्न राजनीतिक दल की ओर से तैनात एजेंट ने भी इस कार्य में मतदाताओं की मदद की. मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शहर के कई बूथ को मॉडल बनाया गया था. यहां मतदाताओं के लिए सभी तरह की सुविधा बहाल की गयी थी. इन बूथों पर लगे सेल्फी स्टैंड में लोग सेल्फी लेते नजर आये. शहरी क्षेत्र के मतदाता सुस्त नजर आये, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का माहौल दिखा. बूथ के बाहर अस्थायी दुकान सजायी गयी था. वहीं विभिन्न राजनीतिक दल की ओर से नाश्ता पैकेट की व्यवस्था भी की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें