Bokaro News : चंदनकियारी में मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान

Bokaro News : प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के बूथों पर बुधवार की सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी, सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 12:19 AM
an image

डीएन ठाकुर, चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के बूथों पर बुधवार की सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. सुबह सात बजे से पहले ही महिला व पुरुष मतदाता कतार में खेड़ हो गये. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. छिटफुट दुकानों को छोड़ कर बाजार बंद रहा. शाम को बाजार खुले. सड़कों पर जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात थे. मतदान केंद्रों के अलावा अगल-बगल पुलिस तैनात किया गया था. अंतरराज्यीय सीमा को सील कर दिया गया था. बरमसिया, भोजूडीह व बीरखाम स्थित बंगाल सीमा पर व्यवसायिक वाहनों के अलावा यात्री वाहनों की आवागमन रोक दिया गया. सीमाओं में वाहनों की लंबी कतार लग गई, यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था. निर्वाची पदाधिकारियों व वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कंट्रोल रूप से पूरे चुनाव प्रक्रिया का पल पल की जानकारी ले रहे थे.

बूथों पर शाम पांच के बाद भी लगी रही लंबी कतार

.

चास, विधानसभा चुनाव 2024 में चंदनकियारी विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान कर मतदाताओं ने अपना जोश और उत्साह दिखाया. बोकारो जिले में सबसे ज्यादा 72.13 प्रतिशत मतदान चंदनकियारी में हुआ. पूरे दिन लोग मतदान करने के लिए उत्साहित थे. शाम तक बूथों पर मतदान करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी. चंदनकियारी विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय तियाड़ा स्थित बूथ संख्या 38 और मध्य विद्यालय चंद्रा बूथ संख्या 188 में चार बजे तक मतदाताओं की लंबी लाइन लगी थी. मतदाताओं ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है. हमलोग अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे. चंदनकियारी बाजार, बरमसिया बाजार, नौडीहा, चंद्रा, साबरा मोड़ तियाड़ा मोड़, मामरकुदर आदि के बूथों के बाहर मेला सा दृश्य रहा. चास डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह ने चास-चंदनकियारी के विभिन्न बूथों का जायजा लिया. चंद्रा मध्य विद्यालय के बूथ के बाहर हल्ला करने वाले युवाओं को हटाया और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने का निर्देश दिया. सभी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. अतिसंवेदनशील बूथों पर विभिन्न पुलिस बल के जवान तैनात थे. लोगों को 23 नवंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है. लोग मतदान करने के बाद आसपास की दुकानों में चाय-नाश्ता के साथ चुनावी चर्चा करते देखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version