15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए वोटिंग शुरू, मतदाताओं में दिखा उत्साह

BOKARO NEWS: छह दिसंबर तक रेलवे कर्मचारी कर सकेंगे मतदान, छह यूनियने हैं चुनाव मैदान में, बोकारो में 10 से 13 नंबर तक तैयार किये गये हैं बूथ

बोकारो, रेलवे विभाग में यूनियन की मान्यता संबंधी चुनाव के लिए पहले दिन बुधवार को मतदान को लेकर रेलवे कर्मचारियों में खासा उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदान के लिए बोकारो व कोटशिला रेलवे स्टेशन पर बनाये गये बूथों पर मतदाताओं की लाइन लग गयी. चुनाव में जीत के लिए छह यूनियनें मैदान में उतरी हैं. पहले दिन आरपीएफ जवानों की देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ. बोकारो में 10 से 13 नंबर तक बूथ तैयार किये गये हैं. एडीएन ऑफिस, डीजल शेड, पीडब्लू आई ऑफिस में बने बूथों पर सुबह से ही मतदान करने वाले सदस्यों में उत्साह देखा गया. सुबह आठ बजे से चुनाव प्रकिया शुरू हुई. जबकि शाम छह बजे तक रनिंग, लोको पायलट, संकेत व दूर संचार, मैकिनकल, परिचालन, इलेक्ट्रीक, जनरल लोकोशेड, कैरेज, मेडिकल आदि के वोटरों ने मतदान किया. बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सीक्रेट बैलेट से होगी. पांच व 6 दिसंबर को भी मतदान होगा. चुनाव में 3014 रेलवे कर्मचारी मतदान करेंगे. जोन स्तर पर यूनियनें मैदान में उतरी हुई हैं. जीतने वाली यूनियन को मान्यता मिलेगी.

पहले दिन 42 प्रतिशत हुआ मतदान

बुधवार को पहले दिन के मतदान में कुल 42 प्रतिशत वोट पड़े. बूथ नंबर 10 पी वे ऑफिस कोटशिला में 124, डीएलएस ऑफिस बूथ नंबर 11 में 330, बूथ नंबर 12 पीवे ऑफिस में 436 एडीईएन ऑफिस बूथ नंबर 13 में कुल 415 वोट पड़े.

12 को होगी मतगणना

रेलवे मान्यता प्राप्त के लिए हो रहे चुनाव की मतगणना 12 दिसंबर को की जायेगी. चुनावी मैदान में साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ, साउथ ईस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस, साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन, साउथ ईस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन व स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन सहित कुल छह यूनियन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें