BOKARO NEWS: मतदान प्रतिशत असंतोषजनक, सुधार लाने की जरूरत : उपायुक्त
BOKARO NEWS: बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण, बीएलओ की भूमिका अहम, शत-प्रतिशत वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का करें वितरण, बूथ क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को करें जागरूक
बोकारो, बोकारो विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर को शुक्रवार को बोकारो टाउन हॉल में प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि बोकारो विधानसभा का मतदान प्रतिशत असंतोषजनक है. यह बोकारो के लिए दाग है, इस दाग को हम सभी के सामूहिक प्रयास से ही हटाया जा सकता है. डीसी ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में सुधार लाने, निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति के तहत कार्य करने की अपील की.
डीइओ ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) को सक्रिय करने, रात्रि चौपाल का आयोजन, प्रतियोगिता व अन्य गतिविधि का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही. डीइओ ने आयोग की ओर से उपलब्ध होने वाले वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप (वीआइएस) को शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, वीआइएस वितरण के दौरान जो मतदाता अनुपस्थित, शिफ्टेड या मृत हैं, उसका लिस्ट तैयार करने को कहा. मतदान केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में भी मतदाताओं को अवगत कराने की बात कही. मतदान केंद्र को स्वच्छ सुंदर रखने या बनाने, वोलेंटियर के जरिये कतार प्रबंधन कराने का निर्देश दिया गया.दी गयीं कई जानकारियां
निर्वाची पदाधिकारी बोकारो प्रांजल ढ़ांडा ने बीएलओ को बूथ आइकान चिन्हित करने को कहा. 85 प्लस बुजर्गों के लिए आयोग की ओर से होम वोटिंग, चलने में असमर्थ दिव्यांग के लिए होम वोटिंग, मतदान केंद्र पर जाने के लिए वाहन सुविधा की जानकारी जरूरतमंद मतदाताओं को देने की बात कही. इपीक नहीं होने की स्थिति में 12 अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र के जरिये मतदान की जानकारी दी गयी. सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने ब्लैक एंड वाइट इपीक कार्ड वाले मतदाता को चिन्हित कर सूची तैयार करने, छूटे हुए मतदाताओं से फार्म छह प्राप्त करने, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन के बारे में बताया.उधर, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने सभी बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक, पीडीएस डीलर व जेएसएलपीएस के सभी महिला समूह के सदस्यों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कराने व मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं से संबंधित बैठक की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है