बोकारो, विधानसभा चुनाव को लेकर जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को समाहरणालय परिसर से पांच मतदाता जागरूकता वैन रवाना किया गया. वैन उन जगहों पर जाकर लोगों को जागरूक करेगी, जहां लोकसभा चुनाव के दौरान मत प्रतिशत कम था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव व उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. डीसी ने मतदाता जागरूकता वैन को जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र के उन मतदान क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित करने को कहा, जहां लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुआ था. कहा कि सभी क्षेत्रों में प्रचार रथ के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित संदेश प्रसारित करें. जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक होकर 20 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाएं.
संगीत के माध्यम से भी लोगों को किया जा रहा प्रेरित : डीडीसी
डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर सभी तरह का प्रयास जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है. अगले माह आस्था का महापर्व छठ होना है, उसी थीम पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता संगीत तैयार किया गया है. संगीत के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर कार्मिक कोषांग की नोडल पदाधिकारी शालिनी खालखो, कोषांग की नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, स्वीप कोषांग के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है