Bokaro News: बोकारो को समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त बनायेंगे : श्वेता सिंह

Bokaro News: बोकारो विधानसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, अपने पक्ष में मांगा समर्थन

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:08 PM
an image

बोकारो, बोकारो इंडी गठबंधन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि जनता की उम्मीदों को नयी दिशा और शक्ति देने के लिए कांग्रेस जनता के साथ है. हम साथ मिलके बोकारो को समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त बनायेंगे. बोकारो की हर समस्या का समाधान, हर नागरिक की आवाज का सम्मान…यही है हमारा संकल्प है. अब समय है बदलाव का, अब समय है विकास का…हम सब साथ मिलकर एक नया बोकारो बनायेंगे. श्रीमती सिंह ने कहा कि बोकारो विधानसभा को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कांग्रेस जरूरी है. यहां के लोगों के न्याय के लिए श्वेता सिंह जरूरी है. ताकि महिलाओं को उनके हक का विकास और न्याय मिल सके. बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य का उचित इंतजाम मिल सके. कहा कि मैं यहीं रहूंगी, खड़ी रहूंगी…बोकारो विधानसभा का विकास यहां की जनता ही करेगी. इस बार का चुनाव जनता ही लड़ेगी.

उमाकांत रजक ने चलाया जनसंपर्क अभियान

तलगड़िया, चास प्रखंड के धनडाबर, अलकुशा, बांधडीह, चिटाइटाड़, बिजुलिया सहित दर्जन गांवों में मंगलवार को इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी उमाकांत रजक ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के मान-सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए व झारखंड की अस्मिता और विकास के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है. चंदनकियारी की जनता बदलाव का मन बना चुकी है. जनता नाखुश है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का विकास अग्रसर हो रहा है. मौके पर चंद्रशेखर चौबे उर्फ शेखर चौबे, इंद्रजीत हाजरा अंसारी, लातीब आंसारी, नवीन दास, बीडी चौबे, जयतोष तिवारी, डाॅ विकास रजक, काजल कुमार, अमृत कुमार, आलम अंसारी, मुकेश हजारा, भोलानाथ चौबे सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version