BOKARO NEWS : महिलाओं ने इजरी नदी के पानी को दूषित करने का लगाया आरोप, जताया विरोध

BOKARO NEWS : जिला प्रशासन से की कार्रवाई की मांग, अवैध बालू तस्करी का भी लगाया आरोप, कहा : समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो करेंगे उग्र आंदोलन

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:50 PM

पिंड्राजोरा, पिंड्राजोरा के जाला गांव की महिलाओं ने इजरी नदी के पानी को दूषित करने का आरोप लगाकर सोमवार को विरोध जताया. नेतृत्व घटियाली पश्चिमी की मुखिया जहाना बीबी ने किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि माफिया नदी में बालू को धोकर पानी को गंदा व दूषित कर रहे हैं. विरोध को देखकर अवैध रूप बालू लोड कर रहे ट्रैक्टर वहां से अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर भाग गये. मुखिया जहाना बीबी, वार्ड सदस्य मोइन साह, ललिता देवी, साधना देवी, आशा देवी, मीना देवी सहित ग्रामीणों ने बताया कि आज से दो साल पूर्व नदी का पानी एकदम स्वच्छ था. लोग नदी में ही नहाते थे, लेकिन वर्तमान में नदी में बालू की धुलाई कर पानी को इतना गंदा कर दिया गया है कि नहाना, तो दूर की बात अपना हाथ-पैर तक भी नहीं धो सकते हैं. पशु गंदे पानी को पीकर बीमार हो रहे हैं. इसके अलावा माफियाओं द्वारा बालू की तस्करी भी की जा रही है. सुबह तीन बजे से ही बालू माफिया यहां जाते हैं. हम सभी प्रशासन से मांग करते हैं कि अविलंब बालू तस्करी बंद कराया जाये अन्यथा हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. विरोध जतानेवालों में पद्धा देवी, सकीना बीवी, अन्ना देवी, लीला देवी, क्रांति देवी, अमीना बीवी, करीमन बीवी, नजीरा बीवी, जैगून बीवी, नियोती देवी, पल्लवी देवी, उर्मिला सहित सैकड़ों महिला ग्रामीण शामिल थे. बता दें कि जाला, सुनता, बरुवा घाट, बाली चूड़ा, चितामी, भंडारडीह, इजरी नदी घाट पर इन दिनों धड़ल्ले से बालू की तस्करी की जा रही है. इसके अलावा बालू माफियाओं की दबंगई भी स्थानीय ग्रामीणों को झेलनी पड़ती है. हर दिन जेसीबी से बालू खोद कर निकाल जाता है. फिर छाने गये बालों को ट्रैक्टर से लोड कर रवाना किया जाता है. लगातार अवैध उत्खनन के कारण नदी का प्रवाह ही बंद हो गया है. जाला सहित नदी में जहां-तहां बालू के उत्खनन के कारण 15 से 20 फीट का गड्डा कर छोड़ दिया गया है. जो मवेशियों के अलावा ग्रामीणों के लिए खतरनाक बन गया है. रोजाना जाला, बरुवा घाट, बाली चूड़ा, चितामी घाट से 50 से भी अधिक ट्रैक्टर बालू की तस्करी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version