BOKARO NEWS: ग्वालाडीह गांव की महिलाओं ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

BOKARO NEWS: ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ शराब व ताड़ी की बिक्री से क्षेत्र के युवा हो रहे नशे का शिकार, प्रशासन से अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 11:28 PM
an image

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के पिंड्राजोरा पंचायत के ग्वालाडीह में गुरुवार को महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से महुआ शराब व ताड़ी की बिक्री से क्षेत्र के युवा नशा का शिकार होकर गृह विवाद और मारपीट कर रहे हैं. महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इन अवैध कारोबारियों पर नकेल कसकर गांव के युवाओं को नशा के सेवन से रोका जाए.

जुड़ानी देवी ने बताया की घर के युवा दैनिक मजदूरी करने के नाम से घर से निकलते हैं और मजदूरी का एक तिहाई हिस्सा नशे में खर्च कर घर लौटते हैं. कमाई के बारे में पूछने पर सीधे हाथापाई कर गांव घर को अशांत कर देते हैं. इससे घर के अलावा ग्रामीण लोग भी परेशान हो जाते हैं. अभियान का समर्थन करते हुए चास प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी ने कहा की क्षेत्र में नशा का अवैध धंधा बंद होना आवश्यक है. उन्होंने ने भी नशा मुक्त क्षेत्र होने के लिए महिलाओं का अभियान को सफल कराने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने की बात कही. अभियान में ठंढी देवी, मालू देवी, कलावती देवी, उत्तरा देवी, मिठू देवी, रेखा देवी, रिंकू देवी, सिमोती देवी, संजू देवी, कल्याणी देवी आदि शामिल थे.

बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने की अपील

जैनामोड़, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को जैनामोड़ स्थित एक होटल में सहयोगिनी संस्था की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, जिला समन्वयक सन्नी कुमार, कुमारी किरण व सहयोगिनी की सूर्य मनी मुख्य रूप से मौजूद थी. निदेशक गौतम सागर ने बताया कि बाल विवाह हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है और यह एक ऐसी प्रथा है, जो लाखों लड़कियों की क्षमता को सीमित करती है. सिर्फ बोकारो जिले में अभी भी बाल विवाह का प्रतिशत 26.5 है, जबकि जामताड़ा जिले की बात करें, तो यहां सबसे अधिक 53.4 प्रतिशत बाल विवाह के मामले है. 2030 तक बाल विवाह दर को पांच फीसदी से नीचे लाने के लिए इस अभियान में एक-एक लोगों को आगे आना होगा. कार्यक्रम में सन्नी कुमार, किरण, विकास कुमार,रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version