Loading election data...

BOKARO NEWS: सखी व पर्दानशी मतदान केंद्रों में महिला होंगी पीठासीन पदाधिकारी : उपायुक्त

BOKARO NEWS: सेक्टर टू सी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सभागार में महिला मतदान कर्मियों काे दिया गया प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:25 PM

बोकारो, विधानसभा चुनाव 2024 अंतर्गत जिले के गोमिया, बेरमो, बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है. कई मतदान केंद्र महिलाओं की ओर से संचालित किया जाना है, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मी भी महिलाएं होंगी. इन मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण गुरुवार को सेक्टर टू सी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सभागार में दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, प्रशिक्षण कोषांग के नोडल जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया. डीसी ने महिला मतदान कर्मियों को हैंडबुक को अच्छी तरह से पढ़ने एवं क्या करें और क्या नहीं करें को अवश्य पढ़ने की बात कहीं, ताकि दायित्व निष्पादन में किसी तरह की कोई चूक नहीं हो. बताया कि सखी व पर्दानशी मतदान केंद्रों में महिलाएं पीठासीन पदाधिकारी होंगी. इस मतदान कक्ष में पुलिस जवान प्रवेश नहीं करेंगे, इसे पीठासीन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. सभी मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग होगी, मतदान कक्ष, केंद्र परिसर आदि की गतिविधि की निगरानी जिला, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय व भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय से सीधे की जायेगी. इसलिए कहीं भी किसी स्तर से कोई चूक नहीं होनी चाहिए. पीठासीन पदाधिकारी व अन्य महिला मतदान कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे. डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद ने विभिन्न प्रश्न उत्तर के माध्यम से प्रशिक्षु पीठासीन पदाधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया. उन्हें माक पोल, सीआरसी आदि प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया. प्रशिक्षण सत्र में सरल भाषा में आरओ हैंडबुक से संबंधित जानकारियों को आसान प्रश्न उत्तर के माध्यम से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया. मास्टर ट्रेनरों ने क्यू और टाइम मैनेजमेंट पर विशेष फोकस करने की बात कही. ट्रेनर ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. उन्हें क्रमवार मतदान के पूर्व व बाद की गतिविधियों से अवगत कराया गया. कर्मियों की सभी सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाएगा. प्रशिक्षण सत्र में सामग्री, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग, वाहन एवं पोस्टल बैलेट, वेबकास्टिंग आदि महत्वपूर्ण बातों के साथ रिसिविंग के संबंध में अवगत कराया गया. वहीं, सभी को इवीएम – वीवीपैट का भी पुनः प्रशिक्षण दिया गया. इवीएम – वीवीपैट के संचालन की व्यावहारिक जानकारी मास्टर ट्रेनरों ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version