Bokaro news: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता : मुकेश राय

Bokaro news: भारतीय जनता पार्टी चास दक्षिणी मंडल के कार्यसमिति की बैठक आयोजित, कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाये, हेमंत सरकार की कमियों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:35 PM

चास, भारतीय जनता पार्टी चास नगर दक्षिणी मंडल की बुधवार को चास धर्मशाला मोड़ स्थित मारवाड़ी पंचायत में कार्यसमिति बैठक हुई. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विक्की राय व संचालन महामंत्री संदीप कुमार ने की. किसान मोर्चा प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मुकेश राय ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता अपने घरों पर भाजपा का झंडा लगाये एवं क्षेत्र का जनसंपर्क करते हुए राज्य की भ्रष्ट हेमंत सरकार की कमियों को जन-जन तक पहुंचायें. सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने की तैयारी में जुट जाए. कहा चुनाव में बेहतर परिणाम के लिए अपना बूथ सबसे मजबूत करने की दिशा में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को कार्य करना होगा. इससे पहले की कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी.

दो से तीन दिनों में बूथ कमेटी की बैठक करने का निर्णय

बैठक में मंडल के सभी बूथ की समीक्षा की गयी. अगले दो से तीन दिनों में बूथ कमेटी की बैठक करने का निर्णय लिया गया .बूथ कमेटी की बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक एवं सहसंयोजक की उपस्थिति में बूथ समितियां का पुनः निरीक्षण के साथ आवश्यक सुधार कर पन्ना प्रमुख बनाया जायेगा. बैठक में सभी बूथों का अपना एक व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया.

ये थे मौजूद

मौके पर मौके पर मंडल प्रभारी माथुर मंडल, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री अर्चना सिंह, जिला उपाध्यक्ष धीरज झा, मंतोष ठाकुर, राजेश चौबे, विकास महथा, दीपक चंद्र बाउरी, प्रदीप गोराई, ललन शर्मा, रंजू देवी, सिद्धार्थ जैन, मनदीप सिंह, प्रदीप कुमार, बुलेट, रोहित कुमार, राहुल कुमार, बलराम महतो, सोमेश्वर राय, नंदन सिंह, किरण तुरी, कृष्णा महतो, संदीप कुमार चौधरी, गोविंद गोप, विकास अग्रवाल, विक्रम सिंह, अमर चौरसिया, मनोज बरनवाल, संदीप गुप्ता, राजू मोदक, पिंकू मिश्रा, सुनील कुमार, मनराज सिंह, नरेश प्रसाद, संतोष सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version