BOKARO NEWS: 39 माह का एरियर व मेडिकल जांच को लेकर मजदूर एकजुट : चौधरी
BOKARO NEWS: जय झारखंड मजदूर समाज का जनजागरण अभियान जारी, प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं के प्रति आक्रोश
बोकारो, 39 माह का एरियर व मेडिकल जांच को लेकर मजदूर एकजुट है. 14 दिसंबर को अधिशासी निदेशक संकाय कार्यालय पर विशाल प्रदर्शन होगा. ये बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने बुधवार को कही. जय झारखंड मजदूर समाज का प्लांट में जनजागरण अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. फाइव स्टोर के सामने कर्मियों व ठेका कमियों की बैठक हुई, जिसमें शॉप्स एंड फाउंड्री विभाग के मजदूरों ने भाग लिया. प्रबंधन व एनजेसीएस नेताओं के प्रति आक्रोश व्यक्त किया.
प्रबंधन का मूक दर्शक बने रहना प्लांट हित में नहीं
श्री चौधरी ने कहा कि बोकारो स्टील एक सरकारी उपक्रम है. नौ जुलाई 24 को सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद में हुए त्रिपक्षीय समझौता का उल्लंघन प्रबंधन कैसे कर सकता है, जिसमें स्पष्ट है कि सात दिन दवा सेवन के बाद मजदूरों का मेडिकल या री-मेडिकल होगा. लेकिन, दो-दो माह बीत जाने के बाद भी मेडिकल जांच नहीं करवाना, कहीं से भी न्यायोचित नही है. 39 माह का एरियर सहित अन्य मांगों पर प्रबंधन का मूक दर्शक बने रहना प्लांट हित में नहीं है. मौके पर संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, अनिल कुमार, आरआर सोरेन, एसआर टुड्डू, धीरन मांझी, सीके एस मुंडा, बादल कोइरी, जेएल चौधरी, आशिक अंसारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है