Bokaro News: मतदान दिवस पर कामगारों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश : डीडीसी

Bokaro News: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला के निजी व सार्वजनिक उपक्रम व कंपनियों के प्रबंधक-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग ने जारी की अधिसूचना

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:04 PM

बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने जिला के निजी व सार्वजनिक उपक्रम व कंपनियों के प्रबंधक-प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग झारखंड की ओर से अधिसूचना जारी कर विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1961 की धारा-135ख के प्रावधान का अनुपालन करना है. डीडीसी श्री प्रसाद ने बताया कि प्रावधान के अनुसार सभी निर्वाचक जो प्रतिष्ठान या दुकान के कर्मचारी हैं, जिनमें शिफ्ट के आधार पर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. उन्हें उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के दिन सवेतन अवकाश दिया जायेगा. निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्य करने वाले श्रमिक मतदाता भी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135ख (1) के तहत सवैतनिक अवकाश के हकदार होंगे. दैनिक वेतनभोगी, अनौपचारिक कर्मचारी भी मतदान के दिन अवकाश और वेतन के हकदार होंगे. बैठक में बोकारो स्टील लिमिटेड, सीसीएल, आइओसीएल, बीपीसीएल, सीटीपीएस, ओएनजीसी, डीवीसी के अधिकारी-प्रतिनिधि समेत मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे.

सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी ने की वोटिंग की अपील

बोकारो, सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक सोमवार को को-ऑपरेटीव कॉलोनी में हुई. अध्यक्षता संयोजक रघुवर प्रसाद ने की. संचालन गौरी शंकर दुबे ने किया. वक्ताओं ने कहा कि हर वोटर अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि हमारा वोट ही हमारी आवाज है. वहीं, समाजसेवी शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने बुजुर्गों के प्रति बढ़ते अपराध और उनको प्रताड़ित कर वृद्धाश्रम में रहने पर मजबूर करने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त किया. सरकार और प्रशासन से बुजुर्गों को संरक्षण प्रदान करने की मांग की. मौके पर विजय त्रिपाठी, डिस्को नेता विनय कुमार, अर्जुन पांडेय, राम बचन सिंह, गौरी शंकर दुबे, डॉ सुरेंद्र तिवारी, श्रीभगवान पांडेय, डीपी वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version