Bokaro News: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Bokaro News: मां की आराधना में डूबे बोकारोवासी, श्रद्धालुओं पर छाया भक्ति का रंग

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 10:38 PM
an image

बोकारो, बोकारो-चास सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी दुर्गा पंडालों के पट गुरुवार को खोल दिये गये. दोपहर बाद से मां के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी. देवी गीतों से पूरा शहर की गुंजायमान हो गया. अयि गिरिनन्दिनि नन्दितमेदिनि विश्वविनोदिनि नन्दनुते… प्यारा सजा है दरबार भवानी…या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता आदि कई भक्ति गीतों से पूरा शहर भक्तिमय होता रहा. हर पंडाल के सामने जगमग लाइटिंग के बीच शहर की सड़कों पर तफरी, पंडालों में सेल्फी का दौर, फास्ट फूड से लेकर चाट आइसक्रीम के स्टॉलों पर भीड़ के कारण पूरा शहर ही मेले में बदल गया है. सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना व दर्शनों के लिए उभड़ने लगी है. जिले वासियों को लंबे दिनों से दशहरे का इंतजार था. सभी पूजा पंडालों में लोग सब परिवार दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन व शहर की विभिन्न पूजा समितियां की ओर से भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है. लोग हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मेले का आनंद ले रहे हैं. श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है.

लुभा रहे पंडाल, लग रही भक्तों की कतार

शहर पूरा भक्तिमय हो गया है. इस बार सेक्टर-02 सी में सोमनाथ मंदिर की तर्ज, सेक्टर-09 वैशाली मोड़ में राम मंदिर का प्रारूप का पूजा पंडाल बनाया गया है. सेक्टर-09 गायत्री मंदिर के समीप आलोक मैदान में भी भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. सेक्टर-09 बी-सी में विंध्याचल धाम, सेक्टर-04 एफ में बोकारो स्टील प्लांट का ब्लास्ट फर्नेस, सेक्टर-04 डी दुर्गा पूजा पंडाल में दक्षिण भारत का महाबलीपुरम मंदिर के प्रारूप में पंडाल बनाया गया है. सेक्टर-04 इ सुभाष क्लब ने अंबाजी का मंदिर और सीनरी में बालेश्वर रेल दुर्घटना का दृश्य दर्शाया है. सेक्टर-04 सिटी सेंटर, सेक्टर-03 बंग भारती, सेक्टर-12, दुंदीबाद बाजार सहित अन्य स्थानों में भी आकर्षण पंडाल व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है. इधर, राम मंदिर, कालीबाड़ी सेक्टर-08, रितुडीह, बीएसएल झोपड़ी कॉलोनी, बीएसएल एलएच सहित अन्य मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.

आकर्षक लाइटिंग से सज गया पूरा शहर

शहर के जिन स्थलों पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गयी है. उन स्थलों के आसपास तथा चारों तरफ की गलियों व सड़कों पर जबरदस्त लाइटिंग नजर आ रही है. शहर की पूजा समितियां की ओर से एक से बढ़कर एक बिजली के बल्ब, एलइडी लाइट, पेंडेंट लाइट, झूमर आदि से जबरदस्त डेकोरेशन किया गया है. यह दर्शकों को हैरान करने वाला है. कहीं पूरी सड़क नीली रोशनी से रोशन है, तो कहीं सफेद रंग की लड़ी और कहीं लाल व अन्य चमकीले रंगों की लड़ियों से खूबसूरत सजावट की गयी है. शहर की पूजा समितियां की ओर से भव्य और आकर्षक प्रवेश द्वार भी बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version