21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: नौनिहालों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर मोहा मन

BOKARO NEWS: श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से वन तक के 200 विद्यार्थी हुए शामिल

बोकारो, कोई किसी भगवान के रूप में नजर आया, तो कोई किसी पशु-पक्षी के रूप में दिखा. नौनिहालों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सज-धज कर शानदार प्रस्तुतियां दी. बच्चों ने विभिन्न रूपों में आकर्षक भूमिका अदा कर मंत्रमुग्ध कर दिया. मौका था श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल-सेक्टर पांच में शुक्रवार को आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का. प्रतियोगिता में प्री नर्सरी से वन तक के 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए. प्रतियोगिता में छात्रों को क्लास के अनुसार विभिन्न प्रकार की थीम दी गयी थी. छात्रों ने अलग-अलग थीम के अनुसार मनमोहक रूप धारण किया. सभी किरदार जीवंत व सजीव लग रहे थे. इससे पहले प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार, उप प्राचार्य सुरेश नायर, उप प्राचार्या राजलक्ष्मी, सुमंगला, सावित्री (केराली स्पिंडल स्कूल), गरिमा सिंहा, सरोज कुमार मिश्रा व अभिभावकों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

बच्चों में हो नैतिक गुणों और रचनात्मकता का संचार : पी शैलजा जयकुमार

प्राचार्या पी शैलजा जयकुमार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ना केवल बच्चों को आत्मनिर्भर बनने की क्षमता प्रदान करती है, बल्कि बच्चों में नैतिक गुणों और रचनात्मकता का भी संचार करती है. श्रीमती जयकुमार ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया. कहा : प्रतियोगिता से प्रतिभा में निखार आता है.

इन प्रतिभागियों को मिला प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार

कक्षा प्री नर्सरी के बच्चे आकाशीय पिंड, मौसमी फल, जानवर व फूलों के रूप में दिखे तो नर्सरी के बच्चों ने पक्षी, स्थलचर प्राणी, कार्टून कैरेक्टर का रूप धारण किया. वहीं, प्रेप के बच्चे पौराणिक चरित्र व अकबर के नवरत्न के रूप में दिखे. कक्षा वन के बच्चों ने ऐतिहासिक व जनकथा के पात्र का रूप धरा. प्रतियोगिता में कक्षा प्री नर्सरी में प्रथम स्थान-जेनिका वर्मा, द्वितीय स्थान-रेयांश राठौर व तृतीय स्थान-शिवाय कुमार और अध्यांश सिंह, नर्सरी में प्रथम स्थान-शौर्य नारायण, द्वितीय स्थान-आद्या श्री, तृतीय स्थान-दृष्टि सिन्हा, साईशा कुमारी, प्रेप से प्रथम स्थान-शांभवी शांडिल्य (प्रेप/एच), द्वितीय स्थान-अथर्व मनीष सिंह (प्रेप/ए), तृतीय स्थान-शिवांश रंजन (प्रेप/ई), वैभव बर्धन (प्रेप/ई) और कक्षा वन में प्रथम स्थान – देवप्रिया विजेश (1/इफ), द्वितीय स्थान-अभिजीत कुमार (1/ई), तृतीय स्थान-अवंतिका मिश्रा (1ई) व विनीश वशिष्ठ (1सी) पुरस्कार दिया गया. भागीदारी करने वाले बच्चों को सांत्वना पुरस्कार मिला. पोषण माह के तहत संतुलित आहार की जागरूकता के लिए सात स्टाॅल लगाये गये.

अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिताएं आयोजित

उपस्थित अभिभावकों के लिए भी गीत, नृत्य, संगीत, भजन सहित कई तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. निर्णायक की भूमिका सावित्री (कैराली स्पिंडल स्कूल), गरिमा सिन्हा व सरोज कुमार मिश्रा ने निभायी. उप प्राचार्या राजलक्ष्मी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें