चास, चास थाना क्षेत्र के चास ब्लॉक मुख्य स्थित हनुमान मंदिर के पास शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चास बंशीडीह निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मदन चंद्र महतो के पुत्र रवि कुमार (28 वर्ष) व राशन दुकानदार संजीव कुमार के पुत्र रोशन कुमार (27 वर्ष) बाइक से घर आ रहे थे. इसी दौरान हनुमान मंदिर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. सूचना पर चास थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव व बाइक को अपने कब्जे में लिया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. रोशन बंधन बैंक चास में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था. नौ माह पहले ही शादी हुई थी. वहीं रवि निजी काम करता था व अविवाहित था. रोशन का अंतिम संस्कार गरगा व रवि का अंतिम संस्कार चंदनकियारी प्रखंड स्थित पैतृक गांव के समीप श्मशान घाट में किया गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ट्रक की चपेट में आने से निगम के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक की मौत
चास, चास नगर निगम के सेवानिवृत्त प्रधान सहायक सह लेखपाल सुशील कुमार पाठक की सड़क हादसे में शनिवार की सुबह मौत हो गयी. वह सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, इस दौरान पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बोकारो रामगढ़ नेशनल हाइवे स्थित चास नगर निगम कार्यालय के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों 108 एंबुलेंस से उन्हें बोकारो सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलने के बाद निगम कर्मी और विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. अंतिम संस्कार दामोदर नदी श्मशान घाट पर किया गया. निगम कार्यालय,आवास शिवपुरी कॉलोनी चास सहित उनके पैतृक गांव बिजुलिया सिंदूरपेटी में शोक की लहर है. लोगों ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान चास में कई विकास योजनाएं धरातल पर उतरी. वे 2016 में चास नगर निगम कार्यालय से सेवानिवृत्ति हुए थे .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है