Bokaro news: जैप चार बोकारो बना ओवरऑल चैंपियन
Bokaro news: 21 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता, दूसरे स्थान पर जैप एक रांची व तीसरे स्थान पर रही जैप पांच देवघर की टीम
बोकारो, तीन दिवसीय 21 वीं झारखंड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय शूटिंग प्रतियोगिता-2024 का समापन शुक्रवार को जैप चार बोकारो के प्रांगण में हुआ. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप चार) बोकारो की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. टीम ने 2270 में 1466 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. जैप एक रांची को (2270 में 1258 अंक) द्वितीय व जैप पांच देवघर को (2270 में 1206 अंक) तीसरा स्थान हासिल हुआ. समापन समारोह के मुख्य अतिथि जैप आइजी राजकुमार लकड़ा थे. श्री लकड़ा ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया. मौके पर जैप कमांडेंट मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. जैप तीन गोविंदपुर को 994, जैप छह जमशेदपुर को 935, जैप नौ साहेबगंज को 848, जैप दो टाटीसिलवे को 770, जैप आठ पलामू को 664, जैप सात हजारीबाग को 647, आइआरबी चार लातेहार को 510, एसआइआरबी दो खूंटी को 468, आइआरबी पांच गुमला को 433, आइआरबी दो मुसाबनी को 421, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल को 414, आइआरबी आठ गोड्डा को 399, आइआरबी एक जामताड़ा को 297, आइआरबी तीन चतरा को 267, झारखंड सशस्त्र पुलिस 10 को 244 अंक प्राप्त हुआ. 100 गज स्टैंडिंग पोजिशन में वरुण मुखिया, राजीव रंजन पासवान, बबन कुमार, विक्की कुमार दूबे, 200 गज निलिंग पोजीशन में महेश राई, धर्मवीर सिंह उरांव, दिलीप गुरूंग, 300 गज लाइग पोजिशन में कुलदीप कुमार झा, गौरीशंकर शर्मा, जगदीश महतो, पौलिना टुटी, 300 गज स्नेप में गंगेश कुमार, अजीत किंडो, कृष्ण मोहन महतो, लक्ष्मीकांत महतो, 300 मीटर थ्री पोजिशन में मनोज कुमार गौड़, मो खालिद अंसारी, श्रवण कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में रहे. पिस्टल व रिवाल्वर के 15 गज शूटिंग पोजिशन में खालिद अंसारी, राजेश कुमार दास, मनीष कुमार लामा, 25 गज शूटिंग पोजिशन में मिहिर महतो, पूर्ण बहादुर सिंह, राजेश कुमार दास, 40/30 गज अटैक पोजिशन में मनोज कुमार गौड़, राजेश कुमार दास, आशीष कुमार भारती, 50 गज पी पोजिशन स्नेप में गौरीशंकर शर्मा, मनोज कुमार गौड़, पूर्ण बहादुर सिंह, इंडिविजुअल चैंपियनशिप में मिहिर महतो, मनीष कुमार लामा, गौरी शंकर शर्मा, पूर्ण बहादुर सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी में रहे. कार्बाइन व स्टेनगन के 25 गज बेटलक्रच पोजिशन में अरुण मुखिया, सुशांत बाडा, अनिल कुमार मेहता, 40 गज स्टेंडिंग पोजिशन में बबन कुमार, दिलीप गुरूंग, कुंदन कुमार राय, 50 गज निलिंग पोजिशन में अमित कुमार भट्टाचार्या, गौरव कुमार राय, अरुण मुखिया, 50 गज पी पोजिशन में अनिल कुमार मेहता, जयकांत चौबे, बबन कुमार, इंडिविजुअल चैंपियनशिप में अरुण मुखिया, बबन कुमार, अनिल कुमार मेहता, कुंदन कुमार राय को क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है