…और जब शिविर में वर्तमान कृषि मंत्री दीपिका पांडेय की जगह लगा दी बादल पत्रलेख की तस्वीर
Bokaro news: कसमार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के स्टॉल के बैनर में लगी थी पूर्व मंत्री की तस्वीर, पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने अधिकारियों व कर्मियों को लगायी फटकार
कसमार, कसमार के अधिकारियों को यह नहीं पता है कि राज्य के कृषि मंत्री कौन हैं. बगदा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कृषि विभाग के स्टॉल में दीपिका पांडेय सिंह की जगह बादल पत्रलेख की तस्वीर वाले बैनर लगाये जा रहे हैं. शनिवार को आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो की इस पर नजर पड़ गयी, तो वह भड़क उठे. अधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगायी. उन्होंने बीडीओ व सीओ से पूछा कि आखिर कैसे लगा पुराना बैनर ? नया बैनर क्यों नहीं लगा. श्री महतो ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अधिकारी गंभीरता पूर्वक शिविर लगाए. शिविर का मजाक ना बनाएं. अन्यथा मजबूरन कार्रवाई के लिए लिखना पड़ेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम भी मौजूद थे.
अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रंजीत मल्लिक का स्वागत
झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रंजीत मल्लिक के रांची से बोकारो आगमन पर उनके पैतृक गांव बहादुरपुर चास में ग्रामीणों ने स्वागत किया. स्वागत करने वालो में शिबू मल्लिक, अवधेश महतो, मुचिराम मल्लिक यासिन अंसारी, मीना देवी, रेबा देवी, गुहीराम गोराई, नाथुराम महतो, चंडीचरण मल्लिक, मंगल मल्लिक, प्रिंस, गोलबाबू अंसारी, शिबू गोराई, प्रभाष मंडल, सुंदेश्वर महतो, मोतीलाल गोराई आदि शामिल थे. इधर, काशीटांड़ सोनाबाद में भी ग्रामीणों ने स्वागत किया. करमचंद महतो, जसीम अंसारी, देवीलाल महतो, पंचु महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है