21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro news: एकता रैली को लेकर खैराचातार में माले ने की नुक्कड़ सभा

Bokaro news: एके राय व महेंद्र सिंह के रास्ते ही झारखंड का कायाकल्प संभव : भुवनेश्वर केवट, नौ सितंबर को भाकपा माले और मासस की एकता रैली धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगी.

कसमार, कसमार प्रखंड के खैराचातर में गुरुवार को भाकपा माले की बैठक व नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ. मुख्य रूप से मौजूद भाकपा माले की राज्य स्थायी कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि मासस का भाकपा माले में विलय के अवसर पर नौ सितंबर को भाकपा माले और मासस की एकता रैली धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में होगी. उन्होंने कहा कि एके राय झारखंड के राजनीतिक गुरु रहे हैं. कई बड़े राजनीतिक दलों के शीर्षस्थ पदों पर आज मौजूद नेताओं के राजनीति शिक्षक भी ए के राय ही हैं. झारखंड अलग राज्य से लेकर कोयलांचल के मजदूरों को सूदखोरों महाजनों के चंगुल से मुक्त कराने में अपनी जिंदगी न्योछावर करने वाले एके राय और जन संघर्षों की आवाज महेंद्र सिंह के रास्ते ही झारखंड का कायाकल्प (नवनिर्माण) संभव है. माले कसमार प्रखंड सचिव गंगाधर महतो ने कहा कि बड़ी कंपनियों की ओर से बैंकों की राशि लूट के बाद बैंकों का बंटाधार हो गया है और इसका खामियाजा केवाईसी के नाम पर खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है. भाकपा माले किसान मजदूरों के हर सवालों यथा ब्लॉक बैंक, अंचल, थाना समेत, हर स्तर के भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लड़ेगी. अध्यक्षीय भाषण में माले नेता नित्यानंद महतो ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पूर्व झारखंड में पूंजीपतियों के खरीद-फरोख्त का खेल शुरू हो गया है. इस बार विधानसभा में भाजपा का कमल फूल नहीं झारखंड में पलास फूल खिलेगा. विशेष अतिथि नरेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड की राजनीति का हीरो झारखंडी बनेगा, लूट-खसोट की राजनीति की दुकान बंद होगी. मौके पर भागीरथ जायसवाल, लखीकांत महतो, खेलू महतो, हरिहर महतो, सुरेश साव, महेश महतो, मोतीलाल महतो, छुटूराम महतो, कपिलेस्वर महतो, अखिलेश्वर मुंडा, राणा गंझू, महेश मांझी, गोबिंद गांझू, मंगला मांझी, मजीद अंसारी श्रीपद महतो मंगल मुंडा आदी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें