Bokaro News:स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में होगा सुधार : बीडीओ
Bokaro News: चंदनकियारी प्रखंड सभागार में मुखिया सम्मेलन का किया गया आयोजन, शिक्षा के प्रति बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को प्रेरित करने की अपील
चंदनकियारी, चंदनकियारी प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अध्यक्ष प्रखंड शिक्षा समिति अजय कुमार वर्मा ने की. बीडीओ ने कहा कि स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. पंचायत के मुखिया पंचायत अंतर्गत विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता, मूलभूत सुविधा, आधार व संचालन समिति को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाये. शिक्षा के प्रति बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को प्रेरित करें. ड्रॉपआउट बच्चों को जागरूक करे.
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की दी गयी जानकारी
नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बीडीओ ने मुखिया को यह निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्राधीन छह से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों का ग्राम रजिस्टर तैयार करें. इसके साथ ही, यह भी कहा गया कि जो बच्चे विद्यालय छोड़ चुके हैं, उन्हें पुनः विद्यालय से जोड़ा जाए, विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं, जैसे मध्याह्न भोजन का पर्यवेक्षण और बच्चों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. इसके अलावा, विद्यालयों के समग्र विकास और अन्य संबंधित मुद्दों पर भी मुखियाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. शिक्षा विभाग के कर्मियों ने कहा कि सरकार द्वारा प्रखंड में एक विद्यालय में सीबीएसइ के तहत पढ़ाई शुरू करने की योजना है. चंदनकियारी प्लस 2 उच्च विद्यालय, वर्तमान में आदर्श विद्यालय है. इसमें पढ़ाई हो सकती है. बैठक में शिक्षा विभाग के कर्मियों के अलावा कई मुखिया उपस्थित थे.
पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में किया गया आयोजन
पेटरवार, पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में मुखिया सम्मेलन का आयोजन बीआरसी पेटरवार की ओर से किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार महतो, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार सिंह व मुखिया जनप्रतिनिधियों ने किया. बीडीओ ने कहा कि राज्य में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा के विकास के लिए पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधियों को अत्यंत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गयी है. ग्राम स्तर पर मुखिया पंचायती राज संस्थान का प्रमुख प्रतिनिधि है. प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति में पंचायती राज संस्थान के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है. विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में इनकी अहम भूमिका है. बैठक में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, बीपीओ इकबाल अतहर वारसी, कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय की वार्डन पूनम कुमारी, कंप्यूटर ऑपरेटर कुमार कौशलेश सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है